खास लुक देते हैं एलीगेंट बैंड्स…

स्लीक प्लैटिनम बैंड आपके लुक को खास बना सकता है। मौका चाहे किसी की शादी का हो, पार्टी का हो या किसी पारंपरिक पर्व का इन अवसरों के लिए आप अपने परिधानों से मेल खाते बैंड का चयन कर सकती हैं। अपने लुक में ग्लैमर ऐड करना चाहती हैं, तो बैंड एक बेहतरीन विकल्प है। यह बेहद क्लासी लगता है और इसे कैरी करना भी आसान होता है।
विभिन्न प्रकार
इन दिनों कई तरह के बैंड्स चलन में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं लो हाइट वाले प्लैटिनम और गोल्ड बैंड्स। कॉलेज के युवा फंकी बैंड्स पहनना पसंद करते हैं। साथ ही कम हाइट वाले सिंपल गोल्ड बैंड्स भी उन्हें पसंद आते हैं।
स्टडेड बैंड
जरूरी नहीं है कि आप बैंड पहनने के लिए अपनी एन्गेजमेंट का इंतजार करें। कॉकटेल पार्टी, मैरिज पार्टी जैसे अवसरों पर भी बैंड आपके लुक का आकर्षण कई गुना बढा सकता है। अगर आप प्रयोगधर्मी हैं तो स्टडेड बैंड भी पहन सकते हैं।
सावधानी है जरूरी
अगर गोल्ड बैंड खरीद रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि वह हॉलमार्क प्रमाणित है या नहीं। डायमंड स्टडेड बैंड खरीदने से पहले यह जांच लें कि वह ट्रिपल सी (कलर, कट, क्लैरिटी) मानकों पर खरा उतर रहा हो।