चॉकलेट के साथ फ्री डेटा दे रहा जियो

Reliance Jio अपने दो साल पूरे होने के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को Dairy Milk Chocolate के साथ 1 जीबी 4जी डेटा मुफ्त दे रही है। इसके लिए ग्राहक को कम से कम 5 रुपये वाली डेयरीमिल्क चॉकलेट खरीदनी होगी। ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर को चॉकलेट के रैपर का बारकोड स्कैन करना होगा।

सबसे पहले My Jio ऐप ओपन करें। माई जियो ऐप में डेयरीमिल्क डेटा ऑफर के लिए एक पेज बना हुआ है। वहां पर पार्टिशिपेट नाउ शब्द पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर जहां पर ग्राहक को खाली रैपर का बारकोड स्कैन करना होगा। जैसे ही उसे स्कैन करेंगे उसके 7 से 8 दिनों के बीच आपका फ्री 1जीबी डेटा आपके माई जियो अकाउंट में ऐड कर दिया जाएगा। यह ऑफर 30 सितंबर तक लागू है।

चॉकलेट के अलावा ग्राहक इस ऑफर का लाभ कैडबरी के 40 रुपये वाले कैडबरी डेयरी मिल्क क्रैकल, रोस्ट आलमंड, 40 और 80 रुपये वाले कैडबरी डेयरी मिल्क फ्रुट्स ऐंड नट्स और 35 रुपये वाली डेयरी मिल्क लिकबेल्स के साथ ले सकते हैं। बता दें, इस ऑफर का लाभ एक अकाउंट से सिर्फ एक ही बार लिया जा सकता है। ग्राहक चाहें तो इस 1जीबी डेटा को अपने अकाउंट में रख सकते हैं या फिर Pratham Foundation को ट्रांसफर कर सकते हैं। यह फाउंडेशन देश में गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group