ट्रेंड कर रही है अनुष्का शर्मा की स्कर्ट

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का स्टाइल सबसे जुदा है और वह अक्सर लीक से हटकर कुछ करने की कोशिश करती हैं। अनुष्का का ध्यान हमेशा इस बात पर रहता है कि उनका लुक डिफरेंट और स्टाइलिश होने के साथ ही कंफर्टेबल भी हो। इन दिनों अनुष्का शर्मा देशभर में घूम रही हैं और वे अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।
अनुष्का की फॉक्स लेदर जिप वाली स्कर्ट
फिल्म प्रमोशन के दौरान ही अनुष्का शर्मा ने एक डिफरेंट स्टाइल की स्कर्ट पहनी जो इन दिनों चर्चा में है। फैशन डिजाइनर कनिका गोयल द्वारा डिजाइन की गई पिंक कलर की इस फॉक्स लेदर स्कर्ट में फ्रंट में ब्लैक कलर का जिप लगा हुआ है और इसमें फ्रंट स्लिट भी है। अपनी इस स्टाइलिश लेकिन डिफरेंट स्कर्ट को अनुष्का ने निमिश शाह के लेबल वाले कलरफुल जंपर टॉप के साथ पेयर कर पहना था और साथ में वाइट स्नीकर्स।
फैशन वर्ल्ड में ट्रेंड कर रही है ये स्कर्ट
लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2018 के दौरान फैशन डिजाइनर कनिका गोयल अपनी इस स्कर्ट को फीचर कर चुंकि हैं और अब अनुष्का शर्मा के पहनने के बाद यह स्कर्ट भी फैशन की दुनिया में ट्रेंड करने लगी है। अगर आप भी किसी ऐसी ही स्कर्ट की तलाश में हैं जो किसी और की वॉरड्रोब में न हो तो आप इस स्कर्ट को ट्राई कर सकती हैं।