डायबीटीज पीड़ितों को कैंसर होने का खतरा

डायबीटीज से कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है और इससे कैंसर के मरीजों के जीवित रहने की संभावना कम हो सकती है। नैशनल डायबीटीज रजिस्टर NDR के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, डायबीटीज से पीड़ित 20 प्रतिशत मरीजों में इस बीमारी से अछूते लोगों के मुकाबले कोलोरेक्टल कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है और 5 प्रतिशत मरीजों में ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।

41.5 करोड़ लोग डायबीटीज से पीड़ित
जिन लोगों को कैंसर हो और वे डायबीटीज से भी पीड़ित हों तो उनमें ब्रेस्ट कैंसर से मौत की आशंका 25 प्रतिशत जबकि प्रॉस्टेट कैंसर के कारण मौत की आशंका 29 प्रतिशत अधिक होती है। दुनियाभर में करीब 41.5 करोड़ से अधिक लोग डायबीटीज से पीड़ित हैं।

11 में से 1 वयस्क डायबीटीज का है शिकार
दुनियाभर में हर 11 में से 1 वयस्क इस वक्त डायबीटीज से पीड़ित है। वर्ष 2040 तक इस संख्या के बढ़कर 64.2 करोड़ होने की संभावना है। अनुसंधान का नेतृत्व करने वाली जोर्नस्डोटिर ने कहा, ‘हमारा अध्ययन यह नहीं कहता कि जिस भी व्यक्ति को डायबीटीज है उसे बाद में कैंसर हो जाएगा। चूंकि पिछले 30 साल में टाइप 2 डायबीटीज से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ी है तो हमारा अध्ययन डायबीटीज से देखभाल के महत्व पर जोर देता है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group