फिर बदला हेयरस्टाइल का ट्रेंड, आप भी करें नया लुक ट्राइ

अगर आप बालों को अलग स्टाइल देना चाहती हैं और साथ में ट्रेंडी भी नजर आना चाहती हैं तो आपको पता होना जरूरी है कि इस समय ट्रेंड में क्या है। तो जानिए 3 ट्रेंड, जिनका बालों पर आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं:
बालों को अपर और लोअर दो भाग में डिवाइड कर लें। पहले अपर पार्ट वाले बालों का बन बनाएं। उन्हें टाइट लेकिन मैसी रखें। यही नीचे के बालों के साथ भी करें। बन को बनाने के लिए बॉबी पिंस का होना बेहद जरूरी है। नहीं तो अगर एक भी खुल गया, तो स्टाइल तो नजर आएगी नहीं, उल्टा आपका लुक बिगड़ जाएगा।
स्कार्फ ब्रेडेड
एक लंबा स्कार्फ ले लें। इसे आप अपनी ड्रेस से भी मैच करवा सकती हैं। इस स्टाइल में आपको बालों को करना है ब्रेडेड। बालों को ऊपर लेकर ब्रेडेड करना शुरू करें और ब्रेडेड के साथ स्कार्फ बांधते हुए चलें।
अक्सेसरीज़ से
बालों की पोनीटेल बना लें। अब बराबर दूरी पर उन पर इलास्टिक लगा लें। उन पर इलास्टिक लगाते समय उनको हल्का लूज छोड़े। इससे वह बबल की नजर आएंगे। अब जहां-जहां आपने इलास्टिक लगाया है, वहां अक्सेसरीज़ लगा लें। आपका यह स्टाइल आपको डिफरेंट लुक देगा।