फ्लोटिंग फैशन शो में मॉडल्स का पानी पर कैटवॉक

0
1

आपने अभी तक नॉर्मल रनवे पर फैशन शो और कैटवॉक देखी होंगी और उनके बारे में सुना होगा, लेकिन हाल ही में पेरिस में एक ऐसा नायाब फैशन शो हुआ, जिसे हम फ्लोटिंग फैशन शो का नाम दें तो गलत नहीं होगा।

पेरिस की सीन नदी पर हुआ फैशन शो
दरअसल पेरिस की सीन नदी पर एक क्रूज़ बोट में एक फैशन शो आयोजित किया गया, जहां वियतनाम की मशहूर मॉडल और डिजाइनर जेसिका मिन आन (Jessica Minh Anh) ने अपने शो 'कैटवॉक ऑन वॉटर' का फाइनल सेगमेंट अनवील किया।

क्रूज़ बोट पर मॉडल्स ने दिखाए जलवे
इस फैशन शो की खास बात इसकी क्रूज़ बोट ही थी, जो सीन नदी में तैर रही थी और उसी फ्लोटिंग बोट पर मॉडल्स ने जेसिका के कलेक्शन को फ्लॉन्ट करने के साथ-साथ अपनी अदाओं के जलवे भी बिखेरे।

फैशन शो में इन ड्रेसेज का रहा जलवा
इस फैशन शो में फॉर्मल गाउन्स से लेकर रेडीमेड ड्रेसेज़ शामिल थीं। मॉडल्स ने 6 अलग-अलग महाद्वीपों की ड्रेसेज़ को भी शोकेस किया।

फ्लोटिंग फैशन शो में छाए ये डिजाइनर्स
इस फैशन शो में बांग्लादेश, अमेरिका और जापान के भी कई डिजाइनर्स ने अपना कलेक्शन शोकेस किया।

फ्लोटिंग फैशन शो का चलन
यह पहली बार नहीं है जब पेरिसन की सीन नदी पर इस तरह का फ्लोटिंग फैशन शो आयोजित किया गया हो। इससे पहले भी कई बार सीन नदी पर फ्लोटिंग फैशन शो आयोजित किया जाता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here