ब्रेस्ट पंप के साथ रैंप वॉक

फैशन शोज के दौरान अजीबोगरीब ड्रेसेज पहनकर मॉडल्स का कैटवॉक करना कोई नई बात नहीं है लेकिन लंदन फैशन वीक के दौरान एक मॉडल ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जब वह ब्रेस्ट पंप के साथ रैंप पर कैटवॉक करती नजर आईं….
लंदन फैशन वीक
दरअसल, लंदन फैशन वीक के पहले ही दिन फैशन डिजाइनर मार्ता जाकूबोस्की के लिए रैंप पर उतरीं अर्जेन्टीना की मॉडल वैलेरिया गार्सिया ने ब्लैक कलर का ट्राउजर सूट पहन रखा था।
ब्रा के साथ यूज किया ब्रेस्ट पंप
लेकिन वैलेरिया की इस ड्रेस की खास बात यह थी कि उन्होंने अपनी ब्रा के अंदर ब्रेस्ट पंप लगा रखा था। जैसे ही वैलेरिया ने ब्लेजर का बटन खोला, वहां मौजूद दर्शकों के साथ ही कैमरों की नजर भी वैलेरिया के ब्रेस्ट पंप पर पड़ी।
साइलंट वेअररेबल ब्रेस्ट पंप
दो बच्चों की मां वैलेरिया ने 3 महीने पहले ही अपने छोटे बेटे को जन्म दिया है। वैलेरिया ने एल्वी का साइलंट वेअररेबल ब्रेस्ट पंप यूज किया था जो बेहद हल्का है और इसे स्तनपान कराने वाली माएं बड़ी आसानी से यूज कर सकती हैं।
ब्रेस्ट फीड कराते हुए किया था रैंप वॉक
इससे पहले जुलाई 2018 में मॉडल मारा मार्तिन ने गोल्डन कलर की बिकीनी में अपनी 5 महीने की बेटी आरिया को ब्रेस्ट फीड कराते हुए रैंप वॉक किया था। अपने ही बोल्ड स्टेप के लिए मार्तिन ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं थीं।