मनीष मल्होत्रा के कस्टम-मेड गाउन में ग्लैमरस दिखीं जाह्नवी कपूर

फिल्म धड़क से बॉलिवुड में दमदार डेब्यू करने वालीं ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी बड़ी बहन सोनम कपूर के नक्शे कदम पर चल रही हैं। यहां हम बात कर रहे हैं फैशनिस्ता बनने की…. जी हां, बॉलिवुड की फैशनिस्ता सोनम कपूर की तरह जाह्नवी कपूर ने भी स्टाइल और फैशन को काफी सीरियसली ले लिया है और आए दिन वे अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं।

ईशा अंबानी की सगाई में ब्लैक गाउन में दिखीं जाह्नवी
पिछले हफ्ते इटली में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की सगाई के इवेंट में पहुंची जाह्नवी कपूर ने ब्लैक कलर का शीयर गाउन पहना था जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। डायमंड ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और डीप रेड लिपस्टिक वाले इस लुक में भी जाह्नवी बेहद गॉर्जस दिख रहीं थीं।

अल्ट्रा-वायलट कलर का कस्टम-मेड गाउन
इस ब्लैक गाउन के बाद जाह्नवी एक बार फिर मनीष मल्होत्रा के क्रिएशन को ही फ्लॉन्ट करतीं नजर आईं। इस बार जाह्नवी ने अल्ट्रा-वायलट कलर का कस्टम-मेड मनीष मल्होत्रा गाउन पहना था। यह शिमरी ऑफ-शोल्डर गाउन मरमेड स्टाइल वाला था जिसमें सीक्वेन्स का हेवी वर्क किया हुआ था और इसके स्लीव्स बारडोट स्टाइल के थे। जाह्नवी का यह ओवरऑल लुक बेहद आकर्षक और दिलकश था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group