सोनम कपूर ये दो लुक देखकर आप भी डिसाइड नहीं कर पाएंगे कौनसा लुक है बेस्‍ट

सोनम कपूर ने हाल ही में एक के बाद एक दो अलग-अलग लुक में फोटोज शेयर की है, जिनमें वो अलहदा खूबसूरत नजर आ रही है। और ये दोनो आउटफिट्स उन पर खूब जंच रहे हैं और बॉलीवुड की फैशन‍िस्‍ता सोनम कपूर इन दोनों ही लुक में गजब का कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं।

प्रिसेंस लुक में आई नजर
अपने पहले लुक में सोनम ने व्हाइट कलर का प्‍लगिंग नेकलाइन वाला ड्रेस पहना था। यह ड्रेस Emilia Wickstead ब्रांड का था। अपने लुक को पूरा करने के लिए सोनम ने सिल्वर हूप ईयररिंग्स और बालों में पौनी स्टाइल बना रखी थी।

पौनी हेयर डू
स्‍टाइल‍िश दिवा सोनम कपूर ने अपने लुक को पूरा करने के ल‍िए इस ड्रेस के साथ उन्होंने Manolo Blahnik ब्लैक पंप हील्स पहनी थीं और ब्‍लैक बैग कैरी कर रखा था। बात करें मेकअप की तो मिनीमल मेकअप के साथ पिंक ल‍िपस्टिक और उन्‍होंने कम्‍पलीट लुक के ल‍िए कर्ली हेयर डू बनाया हुआ था।

बहन रेहा ने की थी स्‍टाइल‍िंग
सोनम की ये स्‍टाइल‍िंग उनकी बहन ने की थी। उनका ये मेकअप और हेयरस्‍टाइल अल्‍पा खीमानी और आरती नैय्यर ने की थी। ये तस्वीरें उनकी बहन रेहा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनम कैमरे में देखते हुए ग्रेस के साथ पोस दे रही हैं।

बांधनी कुर्ता में ट्रेडिशनल लुक
अपने दूसरे लुक में सोनम कपूर ने Saaksha and kinni का बांधनी कुर्ते के साथ स्‍टेटमेंट स्‍लीव्‍स और फ्लेयर पेंट पहना हुआ है।

ज्‍वैलरी के साथ
सोनम ने अपने स्‍टाइल को पूरा करने के ल‍िए गॉर्जियस झुमकी पहन रखी हैं। इसके साथ उन्‍होंने बेज जूतियां पहनी हुई हैं। बात करें उनके मेकअप की तो काजल और न्‍यूड ल‍िपस्टिक के साथ उन्‍होंने ये लुक पूरा किया है और बालों को हल्‍के कर्ल के साथ छोड़ा है।

रेहा ने की थी स्‍टाइल‍िंग
सोनम की इस लुक की स्‍टाइल‍िंग की बात करें तो ये लुक भी उनकी बहन ने रेहा ने ही की थी। उनका ये मेकअप और हेयरस्‍टाइल अल्‍पा खीमानी और महक ऑबेरॉय ने पूरा किया था।ये तस्वीरें उनकी बहन रेहा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनम कैमरे में देखते हुए ग्रेस के साथ पोस दे रही हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group