स्क्रीन टूटी तो लगेगा इतना बड़ा झटका

नई दिल्ली
ऐपल का दावा है कि उसने अपने नए iPhone XS, XS Max और XR में अब तक का सबसे मजबूत ग्लास लगाया है। दुनियाभर के समीक्षों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस नए आईफोन के फ्रंट और बैक दोनों ही साइड iPhone X से ज्यादा मजबूत ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

इसके बावजूद आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने नए आईफोन को सुरक्षित रखने के लिए एक मजबूत कवर जरूर खरीदें, क्योंकि अगर आपके आईफोन की स्क्रीन टूटी तो आपको एक बड़ा झटका लग सकता है। हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसे पढ़कर आप नए iPhone खरीदने से पहले कई बार सोचेंगे।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, नए iPhone XS मैक्स का मेंटनंस और रिपेयर कॉस्ट भी इसकी कीमत की तरह ही काफी ज्यादा है। जी हां, अगर आप आईफोन XS मैक्स की टूटी हुई स्क्रीन को बदलवाते हैं, तो आपको 23,890 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। इसे रिपेयर कराने का खर्च आईफोन 6 खरीदने के बराबर ही है, जिसकी कीमत 24,000 के करीब है।
apple unveils biggest iphones yet fans elated with plus size display in smaller design
ऐपल ने अभी तक के सबसे बड़े आईफोन को किया लॉन्च, प्रशंसकों उत्साहित

अगर डिस्प्ले के अलावा आपके आईफोन में कोई और डैमेज होता है तो आपको 43,497 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं बात करें iPhone XS की तो इसकी स्क्रीन बदलवाने के लिए 20,260 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर कोई और डैमेज होता है तो आपको 40,000 रुपये तक लगाने पड़ सकते हैं।

जो लोग इन नए आईफोन्स की कीमत से अनजान हैं उन्हें बता दें कि भारत में iPhone XS Max के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,24,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,44,900 रुपये है। वहीं बात की जाए iPhone XS की भारत में इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 99,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,14,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1, 34,900 रुपये है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group