स्टाइलिश दिखने के लिए इस बार ट्राइ करें ये इको-फ्रेंडली आउटफिट्स

वैसे तो फैशन आए दिन बदलता रहता है, लेकिन स्टाइल और लेटेस्ट ट्रेंड को देखते हुए कुछ ऐसा मिल जाए, जो कभी आउट ऑफ फैशन न हो, तो फिर इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता। अगर आप मार्केट में हैं और कुछ ऐसा देख रही हैं जो आप रोज़ाना आराम से कैरी कर सकती हैं, तो फिर आज आपको कुछ ऐसे ही आउटफिट्स के बारे में बताएंगे, जो स्टाइलिश लुक तो देंगे ही, साथ ही ये इको-फ्रेंडली भी हैं:
ब्लैक ट्राउज़र
अनिता डोंगरे की पहचान एक ऐसी डिजाइनर की है, जो हमेशा ही ऐसे कपड़े डिजाइन करती हैं जो लंबे समय तक चलते हैं और ट्रेंड में रहते हैं। उनका ब्रैंड ग्रासरूट इसी के लिए जाना जाता है। अब ये ब्लैक ट्राउज़र ही ले लीजिए। बेहद सिंपल लुक वाला यह ट्राउज़र आपके लिए एकदम फिट है। इसे आप कैजुअल टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं या फिर ईवनिंग पार्टी के लिए इसे एक ब्लाउज़ के साथ कैरी कर सकती हैं।
11.11
अगर आपको इंडियन-कंटेम्प्ररी लुक पसंद है, तो फिर 11.11 आपके लिए एक पर्फेक्ट चॉइस है। इसे आप जींस या फिर खादी पैंट के साथ आराम से कैरी कर सकती हैं। साथ में जूती इसके लुक को ऑफ-बीट बनाने के साथ ट्रेंडी भी बनाएगा। आरामदायक होने के साथ-साथ यह इको-फ्रेंडली भी है।
एथिकस (ethicus)
साड़ियों की दिवानी हैं तो फिर इस बार एथिकस ऑर्गैनिक कॉटन साड़ी ट्राइ करें। डल-ऑफ वाइट कलर की इस साड़ी में कलरफुल बॉर्डर इस साड़ी को आकर्षक लुक देने के साथ-साथ आपको भी खूबसूरत बनाएगा। इसका फुंदने वाला पल्लू भी आपके दिल को भा जाएगा।
किशमिश (Kishmish)
प्रिंट्स की शौकीन हैं तो उसके साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी नहीं कतरातीं तो फिर इस कुर्ते को ट्राइ करने और अपने वॉरड्रोब में शामिल करने में कोई गुरेज नहीं। इस कुर्ते में पीछे की तरफ स्ट्रिप्स हैं तो वहीं आगे की साइड चेक वाला डिजाइन है और यही स्टाइल इस कुर्ते को ट्रेंडी बनाता है।
इकाको (Ekaco)
इस ब्रैंड के बॉलिवुड स्टार्स तक फैन हैं तो फिर आप भी क्यों न इसके आउटफिट्स आज़माकर देखें? यह लॉन्गलाइन वाला ब्लू टॉप और वाइड लैग वाली पैंट का कॉम्बो इंडियन लुक को एक बेहद यूनीक अंदाज़ में पेश करता है। इसे आप बड़ी-बड़ी सिल्वर झुमकियों के साथ ट्राइ कर सकती हैं।