स्मार्टफोन को हमेशा चार्ज रखेंगे ये पावरफुल पावर बैंक्स

जिस तरह आजकल स्मार्टफोन्स हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं, लेकिन कोई भी फोन तब तक ही काम करता है, जबतक उसकी बैटरी चलती है। कई बार ऐसा भी होता है जब बैटरी ऐनमौके पर ही धोखा दे जाती है। ऐसे में काम आता है पावर बैंक। आप कहीं भी हों, घर पर या बाहर या फिर कहीं सफर में, पावर बैंक साथ हो तो आप फोन आसानी से चार्ज कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे दमदार पावर बैंक्स के बारे में बताएंगे, जो आपके फोन को हमेशा चार्ज रखेंगे।

​Xiaomi Mi Power Bank 2i Power Bank
शाओमी का Mi पावर बैंक 2i ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट पर मात्र 1,499 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इसका वज़न 358 ग्राम है और इसकी लिथियम पॉलिमर बैटरी है और यह माइक्रो कनेक्टर के साथ आता है। इस पावर बैंक के साथ चार्जिंग केबल भी उपलब्ध है। यह 6 महीने की वॉरंटी के साथ आता है और अगर पसंद न आए तो इस 10 दिनों के अंदर रिप्लेस भी किया जा सकता है।

​Ambrane PP2000 Plush Power Bank
अम्ब्रन के PP2000 Plush पावर बैंक भी सबसे दमदार पावर बैंक्स में शामिल है। हालांकि इसकी कीमत अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर अलग-अलग है। लिथियम पॉलिमर बैटरी वाले इस पावर बैंक की कपैसिटी 20000mAh है। इसका आयाम 16 x 8.1 x 2.1 cm है और वज़न 426 ग्राम है। इसकी वॉरंटी एक साल की है।

​Honor 10000mAh Power Bank
हुवावे का Honor ब्रैंड अपने स्मार्टफोन्स के अलावा पावर बैंक्स के लिए भी काफी पॉप्युलर हो चुका है। खास बात यह है कि यह बेहद तेज़ी से फोन को चार्ज करता है और बैटरी के कंट्रोल करते हुए फोन को भी गरम होने से रोकता है।

​Intex PB 11000mAh Power Bank
लिथियम-ion बैटरी वाले इस पावर बैंक में तीन यूएसबी 2.0 पोर्ट हैं, जिसकी मदद से आप एक फोन से ज़्यादा फोन और अन्य डिवाइसेस को चार्ज कर सकते हैं। इसमें एक इन-बिल्ट टॉर्च भी है, जिसकी मदद से आप अंधेरे में भी अपने लिए रास्ता खोज सकते हैं। यह एक साल की वॉरंटी के साथ आता है और इसमें 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी है।

​INTEX 20000MAH PB-20KE
इंटेक्स PB-20KE CSX पावर बैंक में 200000mAh पॉलिमर बैटरी है। इसका वजन 399gm और आयाम 16 x 8.1 x 2.1 cm है। 6 महीने की मैन्युफैक्चर वॉरंटी वाले इस पावर बैंक में 3 USB पोर्ट हैं।

​SONY CP-V20A/BC Power Bank
सोनी CP-V20A/BC 20000 लिथियम-पॉलिमर बैटरी से लैस है। इसका वजन 485 ग्राम और माप 13.6 x 7.6 x 3.2 cm है। कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड जेल टेक्नॉलजी के कारण सोनी की पॉलिमर बैटरी काफी टिकाऊ है। फोन चार्ज करने के लिए दो USB पोर्ट हैं। यह एक साल की वॉरंटी देता है।

PORTRONICS POR-695 Power Bank
PORTRONICS POR-695 पावर वॉलिट 20 में 20000mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी है। इस पावर बैंक का वजन 417 ग्राम और इसका माप 8.2 X 1.6 X 2.1 cm है। यह दो USB पोर्ट वाला पावर बैंक है और यह हर तरह के मोबाइल के साथ कम्पैटिबल है। यह सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group