4 कैमरे वाले ये 7 धांसू स्मार्टफोन

अगर आप भी बढ़िया कैमरे वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे फोन के बारे में जिनमें 4 कैमरे हैं। 4 कैमरे वाले इन स्मार्टफोन की लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018) से लेकर हुवावे P20 प्रो जैसे कई दमदार फीचर्स वाले फोन के नाम भी शामिल हैं, जिससे आप कमाल की तस्वीरें ले सकते हैं। देखें….
सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018)
साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया फोन गैलेक्सी ए7 (2018) लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला ऐसा फोन है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल सेल्फी फिक्स्ड फोकस कैमरा सेंसर दिया गया है। सैमसंग के नए स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,990 रुपये और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,990 रुपये है।
हुवावे P20 प्रो
हुवावे पी20 प्रो में भी एक ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर है। दूसरा 40 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर जबकि तीसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा है। पी20 प्रो की कीमत 64,999 रुपये है।
ऑनर 9i
ऑनर 9i फोन ऑक्टाकोर किरिन 659 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगे 4 कैमरे हैं। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल मेन और 2 मेगापिक्सल सेंसर लेंस और फ्लैश के साथ है जबकि रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल मेन और 2 मेगापिक्सल सेंसर लेंस के साथ है। 13MP के इस फ्रंट फेसिंग ड्यूल कैमरे से बोकेह इफेक्ट का यूज करते हुए फोटोज क्लिक की जा सकती हैं। साथ ही सेंसर की मदद से फोटो में काफी प्रयोग कर सकते हैं। इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है।
हुवावे नोवा 3i
Huawei Nova 3i को इसी साल जुलाई में 20,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। नोवा 3आई में 6.3 इंच फुलएचडी+ ( 2340 x 1080 पिक्सल) स्क्रीन है। कैमरे की बात करें तो हुवावे नोवा 3आई में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ 24 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेटअप दिया गया है।
ऑनर 9 लाइट
ऑनर 9 लाइट स्मार्टफोन की खासियत इसमें लगे चार कैमरे हैं। फोन के रियर पर 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा है और फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ ऑटोफोकस से लैस है। ऑनर 9 लाइट के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है और 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।
हुवावे नोवा 3
हुवावे नोवा 3 स्मार्टफोन 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 है। इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कवर किया गया है। अगर कैमरे की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। डिवाइस में फ्रंट में भी ड्यूल कैमरा सेटअप है। जिसका एक सेंसर एफ/2.0 अपरचर के साथ 24 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। इसकी कीमत भारत में 34,990 रुपये है।
एचटीसी U12 प्लस
HTC U12 Plus की सबसे अहम खूबी है इसमें दिए गए चार कैमरे। फोन में 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल प्राइमरी सेंसर है जो एचटीसी अल्ट्रापिक्सल 4 और अपर्चर एफ/1.75 के साथ आता है, वहीं सेकंडरी 16 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.6 के साथ आता है। कैमरे में अल्ट्रास्पीड ऑटोफोक्स 2, एचडीआर बूस्ट 2, ओआईएस, बोकेह मोड, ड्यूल एलईडी फ्लैश जैसे मोड्स दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में दो 8 मेगापिक्सल सेंसर हैं जो अपर्चर एफ/2.0 और 84-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस हैं। एचटीसी यू12 प्लस के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,600 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 58,000 रुपये है।