Amazon Pay EMI लॉन्च, अब क्रेडिट कार्ड के बिना भी करिए खरीदारी

0
2

नई दिल्ली:
Flipkart को कड़ी टक्कर देने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी Amazon अब card-less EMI का विकल्प लेकर आई है। इस विकल्प की मदद से ग्राहक अब क्रेडिट कार्ड के बिना भी ईएमआई पर खरीदारी कर सकेंगे। इस फीचर से कस्टमर्स को त्योहारों के सीजन में खरीदारी करने में आसानी होगी। कंपनी ने कहा है कि, "ऐमजॉन पे ईएमआई, ऐमजॉन.इन पर खरीदारी करने के लिए डिजिटल भुगतान करने का आसान तरीका है।"

कस्टमर्स को Amazon.in पर 'ऐमज़ॉन पे ईएमआई' पेमेंट ऑप्शन को चेकआउट करने के लिए वन-टाइम सेटअप प्रक्रिया को 3 से 12 महीनों में पूरा करना होगा। इस पेमेंट मोड के डैशबोर्ड के जरिए ग्राहक अपनी खरीदारी और रीपेमेंट्स का पूरा रिकॉर्ड भी रख सकेंगे।

तो आइए बताते हैं कि किसी तरह से आप इस पेमेंट विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं…

1. सबसे पहले तो यह जान लें कि ऐमजॉन पे ईएमआई अभी केवल मोबाइल प्लैटफॉर्म के लिए ही उपलब्ध है।
2. यह पेमेंट मोड एक बार में केवल एक सामान की खरीदारी के लिए ही ऐप्लिकेबल है।
3. ऐमजॉन पे ईएमआई का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को कम से कम 8000 रुपये की खरीदारी करनी होगी।
4. इसके लिए ग्राहकों से किसी भी प्रकार का कोई प्रॉसेसिंग या कैंसलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा।
5. ऐमजॉन पे ईएमआई पर जाने के लिए ग्राहकों का अपना एक ऐमजॉन अकाउंट, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए।
6. कस्टमर्स को ऐमज़ॉन पे ईएमआई का इस्तेमाल करने के लिए उनके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होने चाहिए।
7. चेकआउट के समय आपके कार्ट में गहने, गिफ्ट कार्ड या ग्लोबल स्टोर के प्रॉडक्ट्स नहीं होने चाहिए।

ऐमजॉन पे ईएमआई अकाउंट रजिस्टर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…
1. अपने स्मार्टफोन में ऐमजॉन.इन ऐप से ऐमजॉन पे ईएमआई रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं
2. अब वेरिफिकेशन के लिए अपने पैन, आधार/वर्चुअल आईडी (वीआईडी) की डिटेल्स दें।
3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी की मदद से वेरिफिकेशन का प्रॉसेस पूरा करें।
4. अब आपकी स्क्रीन पर एक अप्रूव्ड ऐमजॉन पे ईएमआई लिमिट दिया जाएगा।
5. अब जब कभी भी आप बुकिंग के लिए इस लिमिट का इस्तेमाल करेंगे तो हर महीने ईएमआई रीपेमेंट्स करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट/डेबिट कार्ड लिंक करना होगा।

Previous articleअब 13,499 रुपये में कीजिये दिल्ली से वाशिंगटन की यात्रा
Next articleलॉन्च से पहले Xiaomi Redmi Note 6 Pro की ‘बिक्री’ शुरू
उज्जवल प्रदेश भारत की सभी अपडेटेड ख़बरों, रिपोर्ट, लेख और राय लोगों तक पहुंचने वाली स्वतंत्र न्यूज़ वेबसाइट हैं। उज्जवल प्रदेश मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी समाचारों के लिए सर्वश्रेष्ठ मंच है। जो #मध्य प्रदेश, #छत्तीसगढ़, #राष्ट्र और #विश्व के हर वर्ग से समाचार प्रदान करती है। इस वेबसाइट में जीवन शैली, कला और संस्कृति, जीवन शैली और कई अन्य पर विभिन्न समाचार और लेख भी हैं।आप हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करके यू-ट्यूब पर उज्जवल प्रदेश से जुड़े रह सकते हैंMobile: 8770277072 Email: ujjwalpradesh2017@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here