Apple iPhone लॉन्च इवेंट आज

नई दिल्ली
आखिरकार वह दिन आ ही गया जब ऐपल एक बड़े इवेंट में तीन नए आईफोन्स के अलावा नई ऐपल वॉच सीरीज समेत अन्य प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगा। कंपनी यह इवेंट 12 सिंतबर को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू करेगी और दुनियाभर के लोग इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।

कैसे और कहां देखें लाइव स्ट्रीम?
ऐपल का यह लॉन्च इवेंट आप iOS10 के ज़रिए ऐपल की ऑफिशल वेबसाइट या फिर दिए लिंक https://www.apple.com/apple-events/september-2018/ पर क्लिक कर देख सकते हैं। Mac के यूजर्स इस लाइव स्ट्रीम को तभी देख पाएंगे, जब उनका ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 10.2 या फिर इससे ज़्यादा के वर्ज़न का होगा। वहीं विंडोज़ 10 और 7 के यूज़र्स फायरफॉक्स (Firefox), क्रोम (Chrome) और माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) के ज़रिए इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

लॉन्च हो सकते हैं ये तीन नए आईफोन्स
खबरों की मानें, तो ऐपल लॉन्च इवेंट में अपने 3 नए आईफोन्स से पर्दा उठा सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक हुई ताजा जानकारी से तीनों आईफोन्स के डिजाइन और चीन में कीमत का पता चला है।

रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च होने वाले ये स्मार्टफोन्स आईफोन XS, आईफोन XS प्लस और ड्यूल सिम आईफोन XC हो सकते हैं। इन तीन स्मार्टफोन्स में से दो की कीमत करीब 72 हजार रुपये हो सकती है। कहा जा रहा है कि इन तीनो आईफोन्स में Face ID मुख्य फीचर होगा, जिसके ज़रिए इन डिवाइसेस को अनलॉक किया जा सकेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group