Nokia C22: तीन दिन की बैटरी, एआई कैमरा के Nokia का फ़ोन लांच, जानें कीमत और फीचर

Nokia C22 Launched In India: भारतीय यूजर्स के लिए नोकिया ने एक नया स्मार्टफोन Nokia C22 लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नए स्मार्टफोन का टीजर शेयर किया है। फोन को तीन दिन की बैटरी लाइफ फीचर के साथ लाया गया है।

Nokia C22 Launched In India: नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक कंपनी नोकिया ने भारतीय यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन Nokia C22 लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो नोकिया के नए स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी ने नया डिवाइस एआई कैमरा और तीन दिन की बैटरी लाइफ फीचर के साथ पेश किया है। आइए नोकिया के इस फोन के फीचर्स पर एक नजर डाल लें-

Nokia C22 की कीमत

सबसे पहले कीमत की बात करें तो नोकिया ने Nokia C22 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। बेस वेरिएंट 2GB + 64GB स्टोरेज के साथ 7,999 रुपये में लाया गया है।

वहीं 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये पर लॉन्च किया गया है। कंपनी नए डिवाइस को Charcoal, Purple और Sand कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Nokia C22 के स्पेसिफिकेशन

Nokia C22 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो डिवाइस को 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले के साथ लाया गया है। कंपनी ने फोन को octa-core Unisoc SC9863A SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया है। Nokia C22 Android 13 Go Edition पर रन करता है।

Nokia C22 कैमरा और बैटरी

Nokia C22 को 13 और 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ लाया गया है। डिवाइस में एलईडी फ्लैश लाइट की सुविधा भी मिलती है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

ALSO READ: Google ने लॉन्च किया फोल्डिंग फोन Pixel Fold, खुलते ही बन जाएगा टैबलेट 

नोकिया अपने डिवाइस को 10W चार्जिंग सपोर्ट बैटरी के साथ पेश करता है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी मिलती है। फोन में यूजर को अनलॉक फीचर भी मिलता है।

भारतीय बाजार में BMW X3 M40i xDrive SUV की लॉन्च, जानें फीचर और कीमत

Back to top button