Realme C55 स्मार्टफोन को मिला बड़ा अपडेट, जानिए इसके New Features
Realme C55 Review : कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। फोन में मिनी कैप्सूल, बड़ा डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Realme C55: Realme कंपनी आज अपनी फिफ्थ एनिवर्सरी (fifth anniversary) सेलिब्रेट कर रहा है, और इस ऑकेजन को सेलिब्रेट करने के लिए Realme कंपनी ने एक नया कलर इंट्रोड्यूस किया है, कंपनी के Realme C55 स्मार्टफोन के लिए, जिसे कंपनी रेनफॉरेस्ट (Rainforest) कह रही है।
Realme C55 की कीमतें नहीं बढ़ेंगी अपडेट के बाद
कंपनी के इस स्मार्टफोन मॉडल में स्पेसिफिकेशन और फीचर्स बिल्कुल सेम है, Rainy White और Sunshower वाले वर्जन में, लेकिन सिर्फ कलर का ही कॉस्मेटिक डिफरेंस है, और प्राइस भी सेम है।
बेस वेरिएंट की कीमत ₹10,999 से शुरू होती है
आपको इस स्मार्टफोन में 3 मेमोरी ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं कंपनी की तरफ से, एक 4GB और 64GB, दूसरा 6GB और 64GB और तीसरा 8GB और 128GB, और इनमें से बेस वेरिएंट की कीमत ₹10,999 से शुरू होती है, 6GB और 64GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹11,999 है और टॉप वेरिएंट 8GB और 128GB वाले की कीमत ₹13,999 है।
8 मई से Flipkart के जरिए सेल किया जाएगा
स्मार्टफोन में आपको 5,000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, यह रेनफॉरेस्ट वर्जन वाला स्मार्टफोन भारत में 8 मई से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart के जरिए सेल किया जाएगा।
Realme C55 खास स्पेसिफिकेशन
|
|
|
|
- 64 जीबी + 1 टीबी एक्सपैंडेबल
- डुअल सिम:नैनो + नैनो
- भारतीय बैंड का सपोर्ट नहीं करता है
- भारतीय बैंड का सपोर्ट करता है
- वोएलटीई
- फिंगरप्रिंट सेंसर
Also Read
- Car Scrap Policy : पुरानी गाड़ी सड़क पर जप्त होना शुरू, जान ले क्या है नियम
- Ration Card को तुरंत करें आधार से Link, 30 जून आखिरी तारीख
- Nag-Nagin Dance Viral Video : नहीं देखा होगा नाग-नागिन का ऐसा ‘रोमांटिक’ डांस