Google Pixel 2 XL की कीमत में बंपर कटौती, जानें नया दाम

नई दिल्ली
Google Pixel 2 XL की कीमत में हाल ही में बंपर कटौती की गई है। भारत में पिक्सेल 2 एक्सएल का 64जीबी वेरियंट अब 45,499 रुपये की नई ऑफिशल MRP पर उपलब्ध है। पिछले साल नवंबर में इस फोन को 73,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसके दाम करीब 40 फीसदी घटा दिए गए हैं।
हालांकि अब तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 9 अक्टूबर को पिक्सेल 3 के लॉन्चिंग इवेंट में इस बात की घोषणा की जा सकती है। फिलहाल मुंबई के जाने माने रिटेलर महेश टेलिकॉम ने इस बात की जानकारी दी है, जो इससे पहले भी कई फोन की कीमत में कटौती की पुष्टि कर चुके हैं।
जो लोग इस दमदार स्मार्टफोन के फीचर से अनजान हैं उन्हें बता दें कि गूगल पिक्सल 2 एक्सएल में 1440 x 2880 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.0-इंच पी-ओलेड डिस्प्ले दी गई है। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉलक्वॉम स्नैपड्रैगन 835 दिया गया है। गूगल पिक्सल 2 एक्सएल में 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो आउट-ऑफ-बॉक्स पर चलता है।