Google Pixel 3, Pixel 3 XL लॉन्च, जानें भारत में क्या होगी कीमत

नई दिल्ली
गूगल के बहुप्रतीक्षित Google Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन आज लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने न्यू यॉर्क में आयोजित एक खास इवेंट में इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL के सक्सेसर हैं। नए स्मार्टफोन ब्लैक और वाइट कलर में पेश किए गए हैं। आइए जानें क्या है इनकी खासियत और कीमत…

Google Pixel 3 के स्पेसिफिकेशन्स
गूगल पिक्सल 3 ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन Android 9.0 Pie पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी+(1080×2160 पिक्सल्स) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। 443ppi के पिक्सल डेंसिटी के साथ इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, HDR सपॉर्ट और 100,000:1 सुपर कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह 64 जीबी और 128 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किए गए हैं और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की सुविधा नहीं दी गई है। बात की जाए कैमरे की तो Pixel 3 में 12+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पिक्सल साइज 1.4um और अपर्चर f/1.8 है। कैमरे में ड्यूल पिक्सल फेज डिटेक्शन के साथ ऑप्टिकल+इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन और 76 डिग्री का फिल्ड ऑफ व्यू दिया गया है। रियर कैमरे से यूजर 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से 4K विडियो भी रेकॉर्ड कर पाएंगे।

पिक्सल का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर लगा है जिसका अपर्चर f/2.2 और फील्ड ऑफ व्यू 97 डिग्री है। वहीं दूसरा फ्रंट कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 और फील्ड ऑफ व्यू 75 डिग्री है। पिक्सल 3 में 2915mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही USB Type-C पोर्ट भी है। कंपनी का दावा है इसमें वायरलेस Qi सर्टिफाइड सपॉर्ट के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। Google Pixel 3 के 64GB वेरियंट की कीमत भारत में 71,000 रुपये और 128GB वाले मॉडल की कीमत 80,000 रुपये होगी।

Google Pixel 3XL के स्पेसिफिकेशन्स
Pixel 3XL स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर पिक्सल 3 स्मार्टफोन जैसे ही हैं। अंतर सिर्फ इसके डिस्प्ले साइज और बैटरी में है। पिक्सल 3 XL में 6.3 इंच का QHD+ (2960×1440 पिक्सल्स) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। इसमें HDR सपॉर्ट और 100,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बात की जाए बैटरी की तो इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाली 3430mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह 7 घंटे 15 मिनट तक चलेगी। Pixel 3XL के 64GB वेरियंट की कीमत भारत में 83,000 रुपये और 128GB वाले मॉडल की कीमत 92,000रुपये होगी। दोनों ही स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर 11 अक्टूबर से शुरू होंगे, वहीं बिक्री 1 नवंबर से होगी।

eSIM सपॉर्ट
ऐपल को फॉलो करते हुए कंपनी ने अब गूगल पिक्सल में भी अब eSIM सपॉर्ट देना शुरू कर दिया है, यानी यूजर्स अब स्वैप करके एक सिम से दो नंबर इस्तेमाल कर पाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group