GQ रेड कार्पेट पर बॉलिवुड सिलेब्स

GQ मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018 के रेड कार्पेट पर वैसे तो कई बॉलिवुड दीवाज और सिलेब्रिटीज ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी और स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। लेकिन जिस सिलेब्रिटी ने हमारा ध्यान सबसे ज्यादा आकर्षित किया वह थीं, हमारी रज्जो सोनाक्षी सिन्हा और इसकी वजह थी उनकी डिस्को बॉल जैसी ड्रेस…
डायना पेंटी की अजीब ड्रेस
अवॉर्ड सेरेमनी के रेड कार्पेट पर पहुंची डायना पेंटी वैसे तो बहुत कूल दिख रहीं थीं लेकिन उनका टॉप थोड़ा अजीब था। डायना ने ezra द्वारा डिजाइन किया गया डिकंस्ट्रक्टेड जैकेट पहना था जो आधे में तो जैकेट था लेकिन आधे में ट्यूब टॉप… अपने इस अजीबोगरीब टॉप को डायना ने ब्लैक कलर की शिमरी पैंट के साथ टीमअप कर पहना था। उनके कर्ली बाल उनके लुक और इन्हैस कर रहे थे।
बेहद चमकीले ड्रेस में दिखीं सोनाक्षी
सोनाक्षी ने Yanina Couture की सिक्वेन्ड सिल्वर ड्रेस पहनी थी जिसमें हाई नेक और लॉन्ग स्लीव्स थे। इसके साथ सोनाक्षी ने ऊंचा जूड़ा बना रखा था। सोनाक्षी का यह चमकीला ड्रेस और उनका यह ओवरऑल लुक निश्चित तौर पर आपको किसी डिस्को बॉल की याद दिलाएगा।
दीपिका का एक्स्ट्रा स्वैग लुक
अब बात GQ के रेड कार्पेट पर दिखे बाकी के स्टार्स की और सबसे पहले शुरुआत दीपिका पादुकोण से। ब्लैक कलर की हाई-वेस्ट लेदर पैंट्स को दीपिका ने ऑफ-वाइट कलर की लॉन्ग पफ स्लीव्स वाली शर्ट के साथ पेयर कर पहना था और एक्सट्रा स्वैग के लिए दीपिका ने अपनी शर्ट का कॉलर ऊपर रखा था जो उनपर सूट कर रहा था मैचिंग लॉन्ग ईयररिंग्स और ऊंचा जूड़ा दीपिका के ओवरऑल लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। इसमें कोई शक नहीं इस पूरे लुक में दीपिका बेहद स्टाइलिश दिख रहीं थीं।
नुसरत भरूचा का सेक्सी लुक
अब बात सोनू के टीटू की स्वीटी की…जी हां हम बात कर रहे हैं नुसरत भरूचा की जो GQ अवॉर्ड नाइट के रेड कार्पेट पर दिखीं ब्लैक कलर के इस सेक्सी गाउन में। नुसरत की इस ड्रेस की खासियत थी उसकी नेकलाइन। नुसरत के इस गाउन में न सिर्फ प्लंजिंग नेकलाइन था बल्कि उसमें बीच में सिल्वर कलर का एक स्टार भी बना हुआ था। बेहद कम अक्सेसरीज के साथ इस ओवरऑल लुक में सेक्सी दिख रहीं थीं नुसरत भरूचा।