Honor Play की सेल आज, यहां जानें स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स

नई दिल्ली
Huawei कंपनी के सब ब्रैंड Honor के लेटेस्ट मिडरेंज स्मार्टफोन Honor Play की सेल आज यानी 7 सितंबर को Amazon की ऑफिशल साइट पर आयोजित होगी। फोन के लिए सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ऑनर प्ले के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। इसमें जीपीयू टर्बो, AI से लैस ड्यूल रियर कैमरा, फुल व्यू डिस्प्ले जैसी कई खूबियां हैं। फ्लैश सेल में फोन को खरीदने पर Vodafone भी 10 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रहा है।
Honor Play के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर के इस स्मार्टफोन में Huawei का ऑक्टाकोर HiSilicon Kirin 970 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह ड्यूल सिम (नैनो) वाला स्मार्टफोन है। यह ऐंड्रॉयड के 8.1 ओरियो पर काम करता है। Huawei के सब ब्रैंड ऑनर के इस हैंडसेट में 1080×2340 पिक्सल वाला 6.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है। यह 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वाले दो वेरियंट्स में उपलब्ध है। दोनों ही वेरियंट्स 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं।
स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें, तो फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल और सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन के कैमरे में फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF), LED फ्लैश जैसे कई फीचर्स हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है।