Huawei Mate 20 Series को कंपनी जल्द करेगी पेश, ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस

Huawei कंपनी के नए फोन के बारे में खबरें सामने आ रही हैं। कंपनी का अगला नया Mate 20 और Mate 20 के बारे में कुछ नई जानकारी आने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इन दोनों फोन के बारे में IFA 2018 में जानकारी देगी।

Huawei Mate 20 Series

आपको बता दें कि कंपनी अपनी Huawei Mate 20 सीरीज को 16 अक्टूबर को लंदन में आधिकारिक तौर पर पेश करेगी। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ समय पहले एक प्रेस रेंडर में फोन की इमेज लीक हुई थीं, जिसमे तीन कैमरा का सेटअप दिखाई दे रहा था। उस इमेज में इस स्मार्टफोन का पिछला हिस्सा दिखाई दिया था। इसका मतलब है कि इस फोन में यूजर्स को तीन कैमरा का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

ट्रिपल कैमरा सेटअप

हालांकि अब इस फोन के दो नई पिक्चर भी लीक हुई है। जिससे पता चला कि यह फोन दो कलर ब्लू और ब्लैक में होगा। इसके अलावा इन प्रेस इमेज को AndroidPure पर देखा गया तो पता चला कि इसमें ग्लास बैक डिजाइन और Leica कैमरा सेटअप भी है।

एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आने की उम्मीद

इसके अलावा अभी तक इस फोन के बारे में सामने आई जानकारी के मुताबिक Huawei Mate 20 में 6.3 इंच डिस्प्ले होगा। जिसके साथ वाटरड्रॉप नॉच भी शामिल होगा। इसके अलावा इस फोन का पिछला कैमरा तीन कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका LEICA कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि इसमें एंड्रॉयड 9 पाई के साथ लेटेस्ट EMUI 9 स्क्रिन भी होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group