iVOOMi iPro में है फेस अनलॉक फीचर, दाम 3,999 रुपये से कम

नई दिल्ली
हॉन्ग कॉन्ग की मोबाइल कंपनी आईवूमि ने देश में अपना नया स्मार्टफोन iVOOMi iPro लॉन्च कर दिया है। नए आईवूमि आईप्रो को लेकर कंपनी का कहना है कि यह फोन भारत का पहला फुलव्यू (18:9) स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 3,999 रुपये है।
iVOOMi iPro गुरुवार से ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा। लॉन्च ऑफर्स के तहत, रिलायंस जियो ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीद पर 2,200 रुपये कैशबैक मिलेगा। कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को 198 रुपये या 299 रुपये प्रीपेड रीचार्ज कराना होगा।
iVOOMi iPro के स्पेसिफिकेशन्स
iVOOMi के इस फोन में 4.95 इंच एफडब्ल्यूवीजीए+ फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड ओरियो 8.1 बेस्ड स्मार्ट मी ओएस 3.0 पर चलता है।
डिवाइस में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फटॉग्रफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी और सॉफ्ट फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में फेशियल रिकग्निशन टेक्नॉलजी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट में प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ग्रेविटी सेंसर भी मौज़ूद हैं। iVOOMi iPro में 2000mAh बैटरी दी गई है। फोन प्लैटिनम गोल्ड, इंडी ब्लू और मैट रेड कलर में मिलेगा।