Mi Band 3: 20 दिन की बैटरी लाइफ और 50 मीटर वॉटर रेजिस्टेंस

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने 'Mi बैंड 3' लॉन्च किया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Mi बैंड 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। आइए जानें क्या हैं इसकी खूबियां और कीमत….

क्या है खास
इस बैंड में 0.78 इंच की OLED टच स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें आप इनकमिंग कॉल और मेसेजेज के अलर्ट देख सकेंगे। लेटेस्ट बैंड में हार्ट-रेट (पीपीजी) सेंसर लगा है यानी यूजर हार्ट रेट पर नजर रख पाएंगे। समय और तारीख दिखाने के अलावा यह दूरी और कैलरी का भी आंकड़ा दिखाएगा।

वॉटर रेजिस्टेंस
इसमें 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंस है यानी इस स्मार्टवॉच को आप 50 मीटर गहरे पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेल्थ मैनेजमेंट फीचर
शाओमी मी बैंड 3 में मोशन ट्रैकिंग के साथ हेल्थ मैनेजमेंट फीचर भी है। साथ ही इसमें स्लीप मॉनीटर करने के अलावा कॉलर आईडी रिजेक्ट फीचर भी है। इतना ही नहीं, इस वॉच में एक जगह पर लंबे वक्त तक ना बैठने देने के लिए रीमाइंडर भी लगाया जा सकता है। आने वाले तीन दिनों के मौसम के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

बैटरी
इसमें 110 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी 20 दिनों तक चलेगी।

उपलब्धता
शाओमी का Mi Band 3 ऐमजॉन इंडिया और Mi.com पर 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह मी होम और कंपनी के दूसरे पार्टनर ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा।

क्या है कीमत
शाओमी के इस Mi Band 3 की कीमत 1,999 रुपये है। यह ऑरेंज, ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group