Moto G6 Plus आज आ रहा भारत, ड्यूल रियर कैमरे सहित हो सकती हैं ये खूबियां
नई दिल्ली
Motorola का लेटेस्ट मिडरेंज स्मार्टफोन Moto G6 Plus आज यानी 10 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने 1 महीने पहले फोन बारे में टीजर जारी किया था। मोटो जी 6 प्लस में ड्यूल रियर कमरा, बड़ी डिस्प्ले और फास्टर प्रोसेसर जैसी कई खूबियां हैं। इस फोन को ब्राजील में मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले के साथ पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। इवेंट को मोटोरोला इंडिया के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
Moto G6 और Moto G6 Play इसी साल जून के महीने में भारत में लॉन्च किए जा चुके हैं। कंपनी ने फोन के बारे में ट्वीट्स कर डिवाइस में होने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी दी। मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर फोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन जब इसे ब्राजील में लॉन्च किया गया तो इसकी कीमत लगभग 24,400 रुपये रखी गई थी। ब्राजील में इस डिवाइस को इंडिगो और गोल्ड कलर वेरियंट में पेश किया गया था।
मोटो जी6 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स
मोटो जी6 प्लस में 5.93 इंच फुल एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 508 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। मोटो जी6 प्लस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और दूसरे स्टैंडर्ड सेंसर दिए गए हैं।
ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.7 और 78-डिग्री लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/1.7 व 78 डिग्री लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 और 80 डिग्री लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। मोटो जी6 प्लस में रियर पर ड्यूल-टोन, ड्यूल-लेंस एलईडी फ्लैश है जबकि फ्रंट में एक सेल्फी फ्लैश दिया गया है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। मोटो जी6 प्लस में 3200 एमएएच बैटरी है जो मोटोरोला के टर्बोपावर अडेप्टर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग में ही 7 घंटे तक की लाइफ दे सकती है। जी6 प्लस का डाइमेंशन 159.9×75.5×7.99 मिलीमीटर और वज़ 165 ग्राम है।