Motorola P30 Note में है 5,000mAh बैटरी, जानें स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला पी30 के बाद अब मोटोरोला पी30 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला की पी30 सीरीज का यह नया हैंडसेट देखने में पी30 जैसा ही है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स में कुछ फर्क है। फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 5,000 एमएएच की बैटरी।
Motorola P30 की कीमत
मोटोरोला पी30 नोट के 4 जीबी वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,700 रुपये) है। 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 2,299 रुपये (करीब 23,800 रुपये) है। फोन को मर्करी ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और यह चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। पी30 नोट में वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।
Motorola P30 Note स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.2 इंच (2246×1080 पिक्सल) फुल एचडी+ 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन दिया गया है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
मोटोरोला पी30 नोट में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश सपॉर्ट करता है। फोन में आगे की तरफ 12 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। मोटोरोला पी30 नोट में 5000 एमएएच की बैटरी है। इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156x76x8.39 मिलीमीटर है और इसका वज़न 198 ग्राम है।