Nokia 7.1 आज हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली
HMD Global आज लंदन में एक इवेंट आयोजित कर रही है और इस इवेंट में नोकिया 7.1 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा और यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीमिंग होगी। Nokia 7.1 के बारे में काफी समय से लगातार लीक और लिस्टिंग में जानकारियां सामने आ रही हैं। भारत में भी एचएमडी ग्लोबल 11 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित किया जा रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कि इस इवेंट नोकिया 7.1 लॉन्च होगा या नहीं।
Nokia 7.1 की संभावित कीमत व स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया के नए फोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 349 यूरो (करीब 29,500 रुपये) और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 399 यूरो (33,700 रुपये) है। फोन को ब्लू और स्टील ग्रे कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। डिज़ाइन की बात करें तो फोन में आईफोन X जैसी नॉच हो सकती है।
नोकिया 7.1 में ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम बेस्ड ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसके अलावा फोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ (1080×2244 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी स्क्रीन हो सकती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 होगा। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो नोकिया 7.1 में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हो सकता है जो 4के विडियो सपॉर्ट के साथ आएगा। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। फोन की मोटाई 8 मिलीमीटर और वज़ 159 ग्राम होने की खबरें भी सामने आईं हैं।