Nokia 7.1 ग्लोबली हुआ लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

HMD ग्लोबल ने आज नोकिया के नए स्मार्टफोन Nokia 7.1 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Nokia 7 का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन को आज लंदन में आयोजित एक इवेंट लॉन्च किया गया। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन में आने वाले कुछ ही महीनों में एंड्रॉयड पाई अपडेट देने का वादा किया है। इस फोन की ग्लोबल कीमत 319 यूरो यानि करीब 27,000 रुपए होगी। इस फोन को दो कलर में लॉन्च किया गया है, पहला ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और दूसरा ग्लॉस स्टील। इस फोन की बिक्री दुनिया के अलग-अलग मार्केट में इसी महीने शुरू हो जाएगी लेकिन भारत में इसकी कीमत और बिक्री की घोषणा बाद में की जाएगी।
अब नोकिया के इस नए फोन के फीचर्स की बात करते हैं। इस फोन में 5.84 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसकी स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। इसके अलावा इसमें स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट है, एक 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वहीं दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia 7.1 के फीचर्स
इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। कैमरे के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और एफ/1.8 अपर्चर वहीं दूसरा कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस फोन में डुअल फ्लैश और कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स जैसी सुविधा भी है।
इन सबके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से भी यह फोन काफी अच्छा है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए आमतौर पर रहने वाले सभी फीचर्स हैं। विशेषता में इस फोन में ओज़ो ऑडियो सपोर्ट, ई-कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन की बैटरी 3060 एमएएच की है। वहीं यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।