OnePlus 6T के प्री-ऑर्डर शुरू, जानें क्या हैं ऑफर्स

नई दिल्ली
वनप्लस ने सोमवार को आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का ऐलान किया था। मंगलवार को वनप्लस 6टी की प्री-बुकिंग्स शुरू हो गईं है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने मंगलवार को मीडिया इनवाइट जारी कर पुष्टि की थी कि OnePlus 6T के लिए देश में 30 अक्टूबर को इवेंट आयोजित होगा। यह इवेंट नई दिल्ली में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में KDJW स्टेडियम में होगा और इसकी शुरुआत 8.30 बजे होगी।

सभी दूसरी वनप्लस डिवाइसेज़ की तरह, Oneplus 6T भी ऐमजॉन एक्सक्लूसिव होगा। इच्छुक ग्राहक मंगलवार को दोपहर 12 बजे 1,000 रुपये का ऐमजॉन ई-गिफ्ट कार्ड खरीदकर डिवाइस को प्री-बुक कर सकते हैं। इस गिफ्टकार्ड का इस्तेमाल हैंडसेट को खरीदने के लिए किया जा सकेगा। फोन की बिक्री 2 नवंबर को ओपन सेल में होगी।

बता दें कि यह एक प्रमोशनल ऑफर है। वनप्लस 6टी की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को वनप्लस टाइप-सी बुलेट ईयरफोन्स (1,490 रुपये कीमत) और 500 रुपये ऐमजॉन पे कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब है कि जो ग्राहक वनप्लस 6टी को प्री-बुक करते हैं उन्हें 2,000 रुपये के फायदे मुफ्त मिलेंगे।

ऐमजॉन इंडिया पर वनप्लस 6टी को ऐसे करें बुक
1. वनप्लस 6टी को प्री-बुक करने के लिए ऐमजॉन इंडिया (https://www.amazon.in/b?node=15649461031&tag=gc_pr_910-21) पर जाएं।

2. गिफ्ट कार्ड के लिए 1,000 रुपये की राशि सिलेक्ट करें और फिर वनप्लस 6टी गिफ्ट कार्ड चुनें।

3.अपना रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी चेक करें जहां आपको गिफ्ट कार्ड की जानकारी मिल जाएगी।

4.ओपन सेल के दिन (2 और 3 नवंबर) वनप्लस 6टी खरीदने पर गिफ्ट कार्ड इस्तेमला कर पाएंगे।

5. गिफ्ट कार्ड की डीटेल्स डालने पर आपको 500 रुपये का ऐमजॉन कैशबैक 6 नवंबर तक मिल जाएगा।

6. अब वनप्लस टाइप-सी बुलेट ईयरफोन्स खरीदने के लिए आको एक दूसरे ई-मेल में कूपन कोड मिलेगा। आपको यह ईमेल 15 नवंबर तक आ जाएगा।

वनप्लस के जो ग्राहक लॉन्च इनवाइट्स खरीदना चाहते हैं वे 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां 999 रुपये में लॉन्च इनवाइट्स खरीदे जा सकते हैं। लॉन्च इवेंट में जाने वाले लोगों को वनप्लस 6टी एक्सपीरियंस ज़ोन, वनप्लस गिफ्ट बैग और फ्री बुलेट्स वायरलैस ईयरफोन्स मिलेंगे। कंपनी इसी दिन न्यू यॉर्क में एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट भी आयोजित कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button