OnePlus 6T फैन्स के लिए बुरी ख़बर, फोन में नहीं मिलेगा हेडफोन जैक

जल्द ही लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन OnePlus 6T के चाहने वालों के लिए एक बुरी ख़बर है. इस फोन में लोगों को 3.5MM वाला हेडफोन जैक नहीं मिलेगा. इसकी जगह पर कंपनी ने Type-C हेडफोन्स की घोषणा की है.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने गुरुवार को घोषणा की कि वह साल 2018 की चौथी तिमाही में भारतीय बाजार में आगामी स्मार्टफोन OnePlus 6T के साथ एडवांस्ड USB Type-C वायर्ड ईयरफोन्स लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 1,490 रुपये होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया Type-C 'बुलेट्स' बेहतर ध्वनि प्रदान करेगा और 'बुलेट्स वी2' से एक कदम आगे होगा. ये ईयरबड्स मेटल से बने हैं और इसके तार में आरमिड फाइबर जोड़ा गया है, ताकि ये अधिक टिकाऊ हों और खींचने से खराब न हों.
कंपनी ने कहा कि Type-C 'बुलेट्स' किसी भी Type-C पोर्ट से आसानी से पेयर किए जा सकते हैं और OnePlus डिवाइसों से भी इसे आसानी से पेयर किया जा सकता है, जो यूजर्स को साउंड एनहैंसमेंट में अधिक कस्टमाइजेशन प्रदान करता है. इसकी आवाज की गुणवत्ता में और सुधार किया गया है और इसमें सिरस लॉजिक का हाई-एंड प्रोफेशनल डिजिटल-टू-एनालॉग कन्वर्टर लगाया गया है.