Oppo Realme 2 स्मार्टफोन की सेल आज, जानिए ऑफर्स और खूबियां

नई दिल्ली
अगस्त में लॉन्च हुए Oppo के सब ब्रैंड रियलमी के लेटेस्ट हैंडसेट Realme 2 की दूसरी सेल आज यानी 11 सितंबर को फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी। सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। सेल में फोन के 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वाले वेरियंट को खरीदा जा सकता है। सेल में एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। सेल में फोन खरीदने के लिए नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा।

फोन के 3 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 8,990 रुपये और 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है। डिवाइस की सबसे खास बात इसमें दी गई 4230 एमएएच की बैटरी और iPhone X जैसी नॉच डिस्प्ले है। यह एक बजट फोन है जो रियलमी 1 का अपग्रेडेड वेरियंट है। साथ ही रियलमी 2 भारत का पहला फोन है जो 10,000 रुपये से कम की कीमत में नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। अन्य ऑफर्स में रिलायंस जियो भी फोन को खरीदने पर 4,200 रुपये की कीमत के फायदे (2,200 रुपये के पेटीएम और लेंसकार्ट वाउचर) और 120 जीबी अतिरिक्त डेटा भी ऑफर कर रही है।

Realme 2 के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 2 में 6.2 इंच नॉच फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। 3 जीबी और 4 जीबी रैम के दो ऑप्शन दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे जिन्हें 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें, तो इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। रियर कैमरे में इस पोट्रेट मोड भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपॉर्ट दिया है। फोन को लॉक करने के लिए इसमें फिंगरप्रिंट लॉक, फेशियल लॉक और स्मार्ट लॉक जैसी तीन सुविधाएं दी गई हैं। इसकी बैटरी 4230 एमएएच की है। कंपनी इसके 44 घंटे का टॉकटाइम देने का दावा करती है। इसका डिजाइन डायमंड कट है। इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 156.2×75.6×8.2 मिलीमीटर है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे विकल्प दिए गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join Our Whatsapp Group