Skype पर आया विडियो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर

नई दिल्ली
दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाने वाले इंटरनेट कॉलिंग ऐप Skype ने आखिरकार बहुप्रतिक्षित विडियो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर लॉन्च कर दिया है। अब आप विडियो कॉल रिकॉर्ड कर उसे मोबाइल और डेस्कटॉप पर ऑफलाइन सेव भी कर सकेंगे। फिलहाल विडियो कॉल रिकॉर्डिंग का यह फीचर विडोज 10 को छोड़कर बाकी सभी प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है। आने वाले कुछ हफ्तों में यह विडोज 10 पर भी उपलब्ध होगा।
यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Skype में इस नए बिल्ट-इन कॉल रिकार्डिंग फीचर को शामिल किया गया है। इसकी मदद से यूजर कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं जो 30 दिनों तक क्लाउड स्टोरेज में सेव रहेगी। जानिए कैसे काम करेगा यह फीचर-
– सबसे पहले आपको स्काइप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा।
– मोबाइल या डेस्कटॉप पर स्काइप का इस्तेमाल करते समय स्क्रीन पर + सिम्बल दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद 'स्टार्ट रिकॉर्डिंग' फीचर पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद एक बैनर दिखने लगेगा जिस पर लिखा होगा कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
– यह कॉल रिकॉर्डिंग Skype के क्लाउड स्टोरेज में स्टोर होगी और जब कॉल समाप्त हो जाएगी तो इसे आपकी चैट में पोस्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद आप इसकी ऑफलाइन कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे।
– यह रिकॉर्डिंग माइक्रोसॉफ्ट सर्वर पर 30 दिनों तक रहेगी, उसके बाद डिलीट हो जाएगी। यहां से आप इसे अगले 30 दिनों तक डाउनलोड व शेयर कर सकेंगे।