Tecno Camon Iclick2 भारत में लॉन्च, नॉच डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे जैसी कई खूबियां

नई दिल्ली
Tecno Mobiles ने गुरुवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया। कंपनी ने नॉच डिस्प्ले, ड्यूल VoLTE सपॉर्ट से जैसे फीचर्स से लैस Tecno Camon Iclick2 स्मार्टफोन को भारतीयों ग्राहकों के लिए पेश किया। यह कंपनी की कैमॉन एआई सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है। पिछले महीने ही कंपनी ने इस सीरीज के 3 स्मार्टफोन कैमॉन आई एयर 2 प्लस, कैमॉन आई2 और कैमॉन आई 2एक्स लॉन्च किए थे।
कंपनी ने अपने लेटेस्ट डिवाइस की कीमत 13,499 रुपये रखी है। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया है। कलर वेरियंट्स की बात करें तो फोन के एक्वा ब्लू, ब्लैक और हवाई ब्लू तीन वेरियंट्स पेश किए गए हैं। फोन को खरीदने पर Reliance Jio 50 जीबी 4जी डेटा और 2250 रुपये का कैशबैक दे रहा है।
टेक्नो आईक्लिक2 के स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो आईक्लिक2 डिवाइस एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 8,.1 आधारित HiOS पर काम करता है। फोन में 6.2 इंच एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 88% है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के मामले में फोन में 64 जीबी इंटरनल मेमरी दी गई है जिसे एसडी कार्ड के साथ 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।