Vivo V9 Pro अक्टूबर में होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

0
2

नई दिल्ली
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo अक्टूबर में अपना नया स्मार्टफोन V9 Pro लॉन्च करने जा रही है। इसमें 6 जीबी रैम और FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजॉलूशन 2220 x 1080 पिक्सल्स है।

कंपनी ने बताया, 'इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम होगा।' जल्द लॉन्च होने वाले इस डिवाइस में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा और इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो करीब 90 फीसदी होगी। बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में V11 प्रो लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 25,990 रुपये है।

जो लोग इसके फीचर्स से अनजान हैं उन्हें बता दें कि वीवो के इस फोन में 6.41 इंच फुलएचडी+ (1080×2340 पिक्सल) हैलो फुलव्यू 3.0 सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वीवो वी11 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.5 पर चलता है।

फटॉग्रफी के लिए स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं। हैंडसेट में ड्यूल एलईडी फ्लैश, ड्यूल पिक्सल टेक्नॉलजी के साथ 12 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.8) प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4) सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here