Xiaomi Redmi 6 की दूसरी सेल आज, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली
शाओमी ने इसी महीने भारत में अपनी रेडमी सीरीज़ के 3 नए स्मार्टफोन्स रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो लॉन्च किए। चीनी कंपनी ने पिछले हफ्ते फ्लैश सेल में रेडमी 6 स्मार्टफोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया था। सोमवार को Redmi 6 स्मार्टफोन की दूसरी सेल आयोजित की जाएगी। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और मीडॉटकॉम पर मिलेगा।Xiaomi के इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर और ड्यूल 4जी सिम कार्ड स्लॉट जैसी कई खूबियां हैं।
रेडमी 6 की कीमत व ऑफर्स
फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट में आता है। फोन के 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। अगर आप फोन का 64 जीबी वेरियंट स्टोरेज वेरियंट खरीदना चाहते हैं तो आपको 9,499 रुपये खर्च करने होंगे।
फ्लिपकार्ट से रेडमी 6 को खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई (बजाज फिनज़र्व कार्ड पर) की सुविधा है। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 5 प्रतिशत की अतेरिक्त छूट भी मिलेगी। गौर करने वाली बात है कि आज सेल में सिर्फ प्रीपेड ऑर्डर के जरिए ही फोन को खरीदा जा सकेगा।फ्लिपकार्ट से रेडमी 6 को खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई (बजाज फिनज़र्व कार्ड पर) की सुविधा है। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 5 प्रतिशत की अतेरिक्त छूट भी मिलेगी। गौर करने वाली बात है कि आज सेल में सिर्फ प्रीपेड ऑर्डर के जरिए ही फोन को खरीदा जा सकेगा।
Redmi 6 के स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी 6 में 5.45 इंच एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। जबकि रेडमी 5 में 5.7 इंच डिस्प्ले दी गई थी। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके रियर में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर मिलेंगे।
कितना बेहतर है रेडमी 5 का अपग्रेडेड वेरियंट रेडमी 6
शाओमी के नए रेडमी 6 में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंटीग्रेशन है और इंडस्ट्री के ट्रेंड के हिसाब से फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर की तरह भी काम करता है। एआई फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट अनलॉक और मी बैंड से अनलॉक करने का विकल्प भी मिलता है। नया एंट्री-लेवल ऐंड्रॉयड ओरियो आधारित मीयूआई 9.6 पर चलता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन में ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय फीचर यानी एक साथ दोनों सिम कार्ड्स पर 4जी नेटवर्क का मजा मिलेगा।