ZTE Axon 9 Pro लॉन्च, इसमें है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर

पिछले काफी समय से आ रहीं खबरों के बाद, ज़ेडटीई ने आखिरकार बर्लिन में चल रहे IFA 2018 इवेंट में एक्सॉन 9 प्रो लॉन्च कर दिया। ZTE Axon 9 Pro में फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, वायरलेस चार्जिंग, क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट और एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस को अभी सिर्फ यूरोपीय बाजारों के लिए पेश किया गया है और भारत आने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
ZTE Axon 9 Pro की कीमत
ज़ेडटीई एक्सॉन 9 प्रो को 649 यूरो (करीब 53,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को सितंबर के आखिर से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लैटफॉर्म के जरिए बेचा जाएगा।
ZTE Axon 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
ज़ेडटीई एक्सॉन 9 प्रो में 6.21 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट स्टॉक ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।
फटॉग्रफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/.75 के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ एक 130 डिग्री वाइड-ऐंगल 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। दोनों कैमरे ऑटोफोकस, ड्यूल फोटोडियॉड फीचर और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। आगे की तरफ, यूजर्स को अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। फ्रंट कैमरा फेशियल रिकग्निशन भी सपॉर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए ज़ेडटीई एक्सॉन 9 में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं। कई दूसरे फ्लैगशिप फोन्स की तरह इस डिवाइस में भी 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.5×74.5×7.9 मिलीमीटर है। डॉल्बी ऑटमॉस साउंड के अलावा, फोन आईपी68 रेटिंग के साथ आता है।