लग्जरी कार मार्केट में धूम मचाने Lotus Cars ने दिल्ली में खोला पहला शोरूम

Lotus Cars ने नई दिल्ली में अपना पहला शोरूम खोल लिया है। ब्रिटिश कंपनी ने 2025 एमेया हाइपर-जीटी (Ameya Hyper-GT) और अपडेटेड एमिरा का टर्बो एसई रेंज भी लॉन्च कर दी है।

Lotus Cars : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. लोटस कार्स (Lotus Cars) ने भारतीय लग्जरी कार बाजार में धूम मचाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में अपना पहला शोरूम खोल लिया है और इसी के साथ इस ब्रिटिश कंपनी ने 2025 एमेया हाइपर-जीटी (Ameya Hyper-GT) और अपडेटेड एमिरा का टर्बो एसई रेंज भी लॉन्च कर दी है।

ब्रिटेन की फेमस लग्जरी कार कंपनी लोटस कार्स (Lotus Cars) ने भारतीय बाजार में छाने की तैयारी पूरी कर ली है और इस कोशिश के तहत कंपनी ने भारत में अपना पहला शोरूम खोल दिया है। लोटस (Lotus Cars) का पहला शोरूम साउथ दिल्ली के सफरदजंग इलाके स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में खुला है।

12 हजार से ज्यादा लग्जरी कारें बेची Lotus Cars ने

Lotus Emira 4 लग्जरी कार मार्केट में धूम मचाने Lotus Cars ने दिल्ली में खोला पहला शोरूम
लग्जरी कार मार्केट में धूम मचाने Lotus Cars ने दिल्ली में खोला पहला शोरूम

बीते साल लोटस ने दुनियाभर में 12 हजार कारें बेचीं, जिनमें सभी हाई-एंड प्राइस सेगमेंट वाली कारें हैं और इनका मुकाबला फेरारी (Ferrari), लैम्बोर्गिनी (Lamborghini) समेत और भी कंपनियों से है। उल्लेखनीय है कि 2025 एमेया लोटस की पहली इलेक्ट्रिक हाइपर-जीटी (Hyper-GT) है।

यह दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक ग्रां टूरर में से एक है। इसे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 2.8 सेकेंड लगता है। 400 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से एमेया को सिर्फ 14 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। बाद बाकी इसकी सिंगल चार्ज रेंज 610 किलोमीटर है।

2.33 करोड़ रु. से ज्यादा है Lotus Emea की कीमत

Lotus Emira 3 लग्जरी कार मार्केट में धूम मचाने Lotus Cars ने दिल्ली में खोला पहला शोरूम

लोटस एमेया (Lotus Emea) की EX-शोरूम कीमत 2,33,51,065 रुपये है। लुक और फीचर्स के मामले में लोटस अमेया (Lotus Emea) बेहद खूबसूरत, स्पोर्टी और धांसू हैं। इसे बोरियल ग्रे, ऑरेंज, येलो, वाइट, ब्लैक और कैमू ग्रे जैसे 6 कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। लोटस एमेया (Lotus Emea) में एक्टिव फ्रंट ग्रिल, रियर डिफ्यूजर और रियर स्पॉइलर जैसे अडवांस एयरोडायनैमिक फीचर्स हैं।

वहीं, इसके मस्कुलर व्हील आर्च लोटस की रेसिंग विरासत की याद दिलाते हैं। इस इलेक्ट्रिक हाइपर जीटी (Hyper GT EV) में केईएफ यूएनआई-क्यू सराउंड साउंड सिस्टम और लोटस हाइपरओएस इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। पॉवर की बात करें तो एमेया 905 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है और इसकी टॉप स्पीड 260 किमी/घंटे है। इसके इंटीरियर में वायरन ट्रूसाइकिल थ्रेड जैसी संधारणीय सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

लग्जरी और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बो है 3.22 करोड़ की लोटस एमिरा

Lotus Emira 7 लग्जरी कार मार्केट में धूम मचाने Lotus Cars ने दिल्ली में खोला पहला शोरूम

यह कार लग्जरी और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बो है। आपको बता दें कि लोटस ने भारतीय बाजार में परफॉर्मेंस कार एमिरा भी लॉन्च की है। एमिरा की एक्स-शोरूम प्राइस 3,22,31,748 रुपए से शुरू होती है। इसमें हाई-परफॉर्मेंस एमिरा टर्बो एसई भी शामिल है। यह लग्जरी कार सिर्फ 4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और टॉप स्पीड 290 किमी/घंटे है। एमिरा रेंज में एमिरा टर्बो, एमिरा टर्बो एसई और एमिरा वी6 शामिल हैं। ये सभी मॉडल लोटस की बेहतरीन इंजीनियरिंग और परफॉर्मेंस का उदाहरण हैं।

 

लोटस एमिरा में है वी6 में सुपरचार्ज्ड 3.5-लीटर V6 इंजन

Lotus Emira 6 लग्जरी कार मार्केट में धूम मचाने Lotus Cars ने दिल्ली में खोला पहला शोरूम

पॉवर की बात करें तो लोटस एमिरा वी6 में सुपरचार्ज्ड 3.5-लीटर वी6 इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। एमिरा टर्बो और टर्बो एसई में 4-सिलेंडर वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है और ये 8-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) से लैस हैं। हर मॉडल में अलग इंजन विकल्प मिलते हैं।

EV लाइनअप के विस्तार पर जोर

Lotus Emira 2 लग्जरी कार मार्केट में धूम मचाने Lotus Cars ने दिल्ली में खोला पहला शोरूम

लोटस कार्स, एशिया पैसिफिक, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के प्रेजिडेंट और सीईओ डैन बाल्मर का कहना है कि भारत में हमारे लाइनअप में एमेया को शामिल करना लोटस कार्स के लिए एक बेहतरीन पल है, क्योंकि हम अपने ईवी लाइनअप का विस्तार कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि हमारी हाइपर-जीटी भारत में हमारे ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़ी उतरेगी और लग्जरी सेगमेंट में हमारा मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद करेगी। वहीं, एक्सक्लूसिव मोटर्स इंडिया के एमडी सत्य बागला ने कहा कि नई दिल्ली में लोटस सेंटर का लॉन्च एक्सक्लूसिव मोटर्स के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।

400 BHP की पॉवर जेनरेट करता है एमिरा का टर्बो SE वेरिएंट

एमिरा का टर्बो एसई वेरिएंट 400 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है। लुक और फीचर्स की बात करें तो लोटस एमिरा में 20 इंच की सैटिन ग्रे व्हील और खास डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। इसमें लॉन्च कंट्रोल और नया ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है। एमिरा में नए पेंट और इंटीरियर फिनिश भी उपलब्ध हैं। ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से कार को कस्टमाइज कर सकते हैं। एमिरा के सभी मॉडल में लोटस की डायनैमिक हैंडलिंग देखने को मिलती है।

एक्सक्लूसिव मोटर्स के साथ ऑफिशियल पार्टनरशिप

अपने पहले शोरूम के ओपनिंग के साथ ही कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पॉपुलर दो सुपर कार 2025 एमेया हाइपर-जीटी और एमिरा टर्बो एसई (ईवी) भी लॉन्च कर दी है। पिछले साल लोटस ने अपनी इंडिया एंट्री के साथ इलेटर इलेक्ट्रिक लग्जरी कार लॉन्च की थी। लोटर कार्स ने भारत में एक्सक्लूसिव मोटर्स के साथ ऑफिशियल पार्टनरशिप की है और कंपनी का लक्ष्य भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना और ग्राहकों को इस लग्जरी ब्रांड का शानदार एक्सपीरयंस देना है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button