LSG vs PBKS : लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स में होगा कड़ा मुकाबला

LSG vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 42वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच होगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट ग्राउंड में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 42वां मैच
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स
  • यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा

उज्जवल प्रदेश, खेल डेस्क
LSG vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 42वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) बनाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच होगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट ग्राउंड (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम आईपीएल की नई टीम हैं वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल के सभी टूर्नामेंटों में भाग लिया है। लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं जबकि पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के हाथों में हैं।

GT vs SRH: गुजरात और हैदराबाद में होगी नंबर 1 के लिए जंग | Playing 11 | Pitch Report

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अभी तक आईपीएल 2022 में 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे 5 में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जाइंट्स 10 पांइट्स के साथ अंक तालिका में अभी चौथे स्थान पर है। जबकि पंजाब किंग्स ने भी अभी तक 8 मैच ही खेले हैं जिसमें से उसे 4 में जीत मिली है जबकि 4 मैच में उसे भी हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स अंक तालिका में छठवें स्थान पर है उसके 8 प्वाइंट है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स के पिछले मैच | LSG Previous Matches |

LSG 158/6 (20) GT 161/5 (19.4) GT won by 5 wkts
CSK 210/7 (20) LSG 211/4 (19.3) LSG won by 6 wkts
LSG 169/7 (20) SRH 157/9 (20) LSG won by 12 runs
DC 149/3 (20) LSG 155/4 (19.4) LSG won by 6 wkts
RR 165/6 (20) LSG 162/8 (20) RR won by 3 runs
LSG 199/4 (20) MI 181/9 (20) LSG won by 18 runs
RCB 181/6 (20) LSG 163/8 (20) RCB won by 18 runs
LSG 168/6 (20) MI 132/8 (20) LSG won by 36 runs

पंजाब किंग्स के पिछले मैच | PBKS Previous Matches |

RCB 205/2 (20) PBKS 208/5 (19) PBKS won by 5 wkts
PBKS 137 (18.2) KKR 141/4 (14.3) KKR won by 6 wkts
PBKS 180/8 (20) CSK 126 (18) PBKS won by 54 runs
PBKS 189/9 (20) GT 190/4 (20) GT won by 6 wkts
PBKS 198/5 (20) MI 186/9 (20) PBKS won by 12 runs
PBKS 151 (20) SRH 152/3 (18.5) SRH won by 7 wkts
PBKS 115 (20) DC 119/1 (10.3) DC won by 9 wkts
PBKS 187/4 (20) CSK 176/6 (20) PBKS won by 11 runs

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिछले मैचों के परिणाम

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के अभी तक 7 मुकाबले हुए हैं जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच अपने नाम किए हैं वहीं दूसरी बैंटिंग करने वाली टीम को अभी तक 3 मैचों में जीत हासिल की है।

RR 210/6 (20) SRH 149/7 (20) RR won by 61 runs
GT 171/6 (20) DC 157/9 (20) GT won by 14 runs
MI 161/4 (20) KKR 162/5 (16) KKR won by 5 wkts
MI 151/6 (20) RCB 152/3 (18.3) RCB won by 7 wkts
PBKS 198/5 (20) MI 186/9 (20) PBKS won by 12 runs
CSK 169/5 (20) GT 170/7 (19.5) GT won by 3 wkts
RR 144/8 (20) RCB 115 (19.3) RR won by 29 runs

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच का मिजाज | Pitch Report |

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए आदर्श मानी गई है। यहां पर स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी और स्पिन भी आपको देखने को मिलेगी। यहां पर पहली पारी में 165 से 175 रन एक अच्छा स्कोर होगा।

किन-किन खिलाड़ियों में होगा कांटे का मुकाबला | Player vs Player Report |

केएल राहुल बनाम कागिसो रबाड़ा | KL Rahul vs Kagiso Rabada |
केएल राहुल और कागिसा रबाड़ा के बीच मुकाबला बहुत ही रोचक होगा क्योंकि केएल राहुल बहुत अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है उन्होंने इस सीजन 2 शतक भी लगाए है। वह अपनी टीम में बल्लेबाजी में नींव का काम करते हैं। एक छोर पकड़कर चलते है और तेजी से रन बनाते है जिसके चलते उनके सामने कोई भी गेंदबाज अच्छे से गेंदबाजी नहीं कर पाता है। जबकि कागिसो रबाडा की बात करें तो रबाडा दक्षिण अफ्रीकन बॉलर है और वह अपनी गति के लिए जाने जाते हैं। वह किसी भी बल्लेबाज को आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं। यह मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है।

RR vs RCB: बैंगलोर दिखाएगी राजस्थान के खिलाफ दम, Playing 11

क्विंटन डीकॉक बनाम राहुल चाहर | Quinton De kock vs Rahul Chahar |
डीकॉक एक लेफ्ट हैंड बैस्टमेन है जो पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाना जानते है। वह बहुत तेजी से रन बनाते है। डीकॉक इस सीजन ज्यादा खास फॉर्म में नजर नहीं आ रहे है। जबकि राहुल चाहर ने शुरुआती मैचों में सभी को प्रभावित किया था राहुल अब अपनी लेंथ से थोड़ा भटक से गए है। देखते है वह अपनी लेंथ पकड़ पाते हैं या डीकॉक उन पर बहुत रन बनाते हैं।

शिखर धवन बनाम दुष्मान्था चमीरा | Shikhar Dhawan vs Dushmantha Chameera |
शिखर धवन ने पिछले मैच में नाबाद 88 रन मारकर सभी को चेता दिया है कि अब वह फॉर्म में है अगर शिखर धवन टिक जाते है तो सभी गेंदबाजों को उनको आउट करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि दुष्मान्था चमीरा अपनी ठीक ठाक फॉर्म में है उन्होंने पिछले मैच में 4 ओवरों में केवल 14 रन ही दिए थे जबकि उन्हें विकेट हासिल नहीं हुआ था।

Lucknow Super Giants Playing 11

Quinton de Kock (wk), KL Rahul (c), Manish Pandey, Krunal Pandya, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Marcus Stoinis, Jason Holder, Dushmantha Chameera, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan

Lucknow Super Giants Squad: Quinton de Kock (wk), KL Rahul (c), Manish Pandey, Krunal Pandya, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Marcus Stoinis, Jason Holder, Dushmantha Chameera, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Manan Vohra, Kyle Mayers, Evin Lewis, Ankit Rajpoot, Krishnappa Gowtham, Shahbaz Nadeem, Andrew Tye, Karan Sharma, Mayank Yadav, Avesh Khan

Punjab Kings Playing 11

Mayank Agarwal (c), Shikhar Dhawan, Jonny Bairstow, Liam Livingstone, Jitesh Sharma (wk), Bhanuka Rajapaksa, Rishi Dhawan, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Sandeep Sharma, Arshdeep Singh

Punjab Kings Squad: Mayank Agarwal (c), Shikhar Dhawan, Jonny Bairstow, Liam Livingstone, Jitesh Sharma (wk), Bhanuka Rajapaksa, Rishi Dhawan, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Sandeep Sharma, Arshdeep Singh, Odean Smith, Benny Howell, Baltej Singh, Writtick Chatterjee, Prerak Mankad, Ishan Porel, Atharva Taide, Prabhsimran Singh, Harpreet Brar, Ansh Patel, Raj Bawa, Nathan Ellis, Shahrukh Khan, Vaibhav Arora

अंक तालिका की स्थिति | IPL 2022 Points Table

टीम मैच खेले जीत हार अंक  रन रेट
गुजरात टाइटंस | GT 8 7 1 14 0.371
राजस्थान रॉयल्स | RR 8 6 2 12 0.561
सनराइजर्स हैदराबाद | SRH 8 5 3 10 0.600
लखनऊ सुपर जाएंट्स | LSJ 8 5 3 10 0.334
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | RCB 9 5 4 10 -0.572
पंजाब किंग्स | PBKS 8 4 4 8 -0.419
दिल्ली कैपिटल्स | DC 7 3 4 6 0.715
कोलकाता नाइट राइडर्स | KKR 8 3 5 6 +0.080
चेन्नई सुपर किंग्स | CSK 8 2 6 4 -0.538
मुंबई इंडियंस | MI 8 8 0 0 -1.000

आईपीएल 2022 के अपकमिंग मैच | Upcoming Matches |

30 April 3:30 GT VS RCB (RCB बनाम GT) Brabourne – CCI
30 April 7:30 RR VS MI (MI बनाम RR) DY Patil Stadium
01 May 3:30 DC VS LSG (LSG बनाम DC) Wankhede Stadium
01 May 7:30 SRH VS CSK ( CSK बनाम SRH) MCA Stadium Pune
02 May 7:30 KKR VS RR (RR बनाम KKR) Wankhede Stadium
03 May 7:30 GT VS PBKS (PBKS बनाम GT) DY Patil Stadium
04 May 7:30 RCB VS CSK (CSK बनाम RCB) MCA Stadium Pune
05 May 7:30 DC VS SRH (SRH बनाम DC) Brabourne – CCI
06 May 7:30 GT VS MI (MI बनाम GT) Brabourne – CCI
07 May 3:30 PBKS VS RR (RR बनाम PBKS) Wankhede Stadium
07 May 7:30 LSG VS KKR ( KKR बनाम LSG) MCA Stadium Pune
08 May 3:30 SRH VS RCB (RCB बनाम SRH) Wankhede Stadium
08 May 7:30 CSK VS DC (DC बनाम CSK) DY Patil Stadium
09 May 7:30 MI VS KKR (KKR बनाम MI) DY Patil Stadium
10 May 7:30 LSG VS GT (GT बनाम LSG) MCA Stadium Pune
11 May 7:30 RR VS DC (DC बनाम RR) DY Patil Stadium
12 May 7:30 CSK VS MI (MI बनाम CSK) Wankhede Stadium
13 May 7:30 RCB VS PBKS (PBKS बनाम RCB) Brabourne – CCI
14 May 7:30 KKR VS SRH (SRH बनाम KKR) MCA Stadium Pune
15 May 3:30 CSK VS GT (GT बनाम CSK) Wankhede Stadium
15 May 7:30 LSG VS RR (RR बनाम LSG) Brabourne – CCI
16 May 7:30 PBKS VS DC (DC बनाम PBKS) DY Patil Stadium
17 May 7:30 MI VS SRH (MI बनाम SRH) Wankhede Stadium
18 May 7:30 KKR VS LSG (KKR बनाम LSG) DY Patil Stadium
19 May 7:30 RCB VS GT (GT बनाम RCB) Wankhede Stadium
20 May 7:30 RR VS CSK (RR बनाम CSK) Brabourne – CCI
21 May 7:30 MI VS DC (DC बनाम MI) Wankhede Stadium
22 May 7:30 SRH VS PBKS (PBKS बनाम SRH) Wankhede Stadium

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button