L&T Mumbai Metro Project News: मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट में एलएंडटी को बड़ी राहत, MMRDA ने ₹14,000 करोड़ की टेंडर प्रक्रिया रद्द की
L&T Mumbai Metro Project News: L&T की ओर से उठाया गया मुख्य मुद्दा यह था कि उसे अयोग्य ठहराए जाने के बारे में सूचित नहीं किया गया और बोली मूल्य का भी खुलासा नहीं किया गया। L&T ने कहा कि पारदर्शिता की कमी के कारण सबसे ऊंची बोली का चयन किया गया।

L&T Mumbai Metro Project News: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मुंबई मेट्रो से जुड़े एक बड़े मामले में लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (L&T) को राहत मिली है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने शुक्रवार को 14,000 करोड़ के टेंडर प्रक्रिया को रद्द करने का फैसला लिया है। इस टेंडर में L&T को अयोग्य (disqualified) कर दिया गया था, लेकिन अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है।
L&T Mumbai Metro Project News- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फैसला
एमएमआरडीए (L&T Mumbai Metro Project News) का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे। 29 मई को महाराष्ट्र सरकार ने अदालत में यह कहा था कि एलएंडटी को दो बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में “ठोस कारणों” के चलते अयोग्य ठहराया गया था।
हालांकि, शीर्ष अदालत ने यह सवाल दोहराया कि जब एलएंडटी ने दिल्ली के सेंट्रल विस्टा जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा किया है, तो उसे इस निविदा में कैसे बाहर कर दिया गया।
कौन से थे प्रोजेक्ट?
रद्द की गई टेंडर प्रक्रिया में दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल थीं:
- ठाणे (Thane) से भायंदर (Bhayandar) तक एलिवेटेड रोड (₹6,000 करोड़)
- गाईमुख (Gaimukh) से फाउंटेन होटल जंक्शन तक सड़क सुरंग निर्माण (₹8,000 करोड़)
इन दोनों ही परियोजनाओं के लिए एलएंडटी ने बोली लगाई थी, लेकिन उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
L&T Mumbai Metro Project News- पारदर्शिता पर उठाए थे सवाल
एलएंडटी ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी कि उसे न तो अयोग्य ठहराने की सूचना दी गई, और न ही मूल्य आधारित बोली खोली गई। कंपनी ने दावा किया कि पारदर्शिता की कमी के चलते कम योग्यता वाली बोली को स्वीकार कर लिया गया, जो नियमों के खिलाफ है।
एमएमआरडीए (L&T Mumbai Metro Project News) का फैसला आने से पहले कोर्ट ने दी थी 24 घंटे की मोहलत महाराष्ट्र सरकार ने मामले में विस्तार से जवाब देने के लिए अदालत से एक दिन का समय मांगा था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 24 घंटे की मोहलत दी। लेकिन शुक्रवार को सुनवाई से पहले ही एमएमआरडीए ने टेंडर प्रक्रिया को रद्द करने का ऐलान कर दिया।
शेयर बाजार में एलएंडटी को फायदा
इस सकारात्मक खबर के बाद एलएंडटी (L&T Mumbai Metro Project News) के शेयरों में उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.43% बढ़कर ₹3,671.40 पर कारोबार कर रहे थे। महीने भर में L&T के शेयरों में 9.9% की वृद्धि हुई है।