भोपाल-बिलासपुर समेत 12 ट्रेनें नौ जुलाई तक रद

भोपाल
भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में नौ जुलाई तक रद रहेगी। इसके अलावा बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की 10 ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। इन ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद किया है। ये बीते कुछ माह से निरस्त है। रेलवे ने शुक्रवार इन्हें आगे भी निरस्त रखने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को विभिन्न रेल मंडलों में पटरी जोड़ने व ट्रैक से जुड़े सुधार कार्यों के चलते निरस्त किया है।

ये ट्रेनें आगे भी रहेंगी निरस्त

  • – ट्रेन 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्स. 25 जून से नौ जुलाई तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
  • – ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से 27, 28 जून व चार, पांच जुलाई को नहीं चलेगी।
  • – ट्रेन 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर साप्ताहिक एक्स. भगत की कोठी स्टेशन से 30 जून व दो, सात, नौ जुलाई को को रद रहेगी।
  •  
  • – ट्रेन 20845 बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक एक्स. बिलासपुर से 25, 30 जून व दो, सात, नौ को नहीं चलेगी।
  • – ट्रेन 20846 बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक एक्स. बीकानेर स्टेशन से 28 जून व तीन, पांच, 10, 12 जुलाई को को रद रहेगी।
  • – ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्स. 29 जून से छह जुलाई तक व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्स. 30 जून से सात जुलाई तक निरस्त रहेगी।

यात्रियों के सामने ये समस्याएं

  • भोपाल से बिलासपुर जाने के लिए ये ट्रेनें आसान थी, जिन्हें बार—बार निरस्त किए जाने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
  •  यात्री दूसरे रेल मार्गों व दूसरी ट्रेनों की मदद ले रहे हैं, जिसमें समय लगता है और किराये के नाम पर राशि भी अधिक खर्च करनी पड़ रही है।
  •  आसानी से रेल टिकट नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि वैसे ही बिलासपुर व भगत की कोठी स्टेशनों के लिए सीमित ट्रेनें है।

Related Articles

Back to top button