नगर निगम द्वारा मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम के लिए क्षेत्र चिन्हित

भोपाल

भोपाल  नगर निगम द्वारा मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम के लिए बीमारियों के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है। घर-घर डेंगू लार्वा की सघन जांच की जा रही है। इससे बचाव के लिए फागिंग व हस्तचलित मशीनों से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव भी बड़े पैमाने किया जा रहा है। वहीं जांच के दौरान डेंगू की संभावना वाले घरों में पानी के बर्तनों, टायर, गमले आदि को खाली कराकर सावधानी न बरतने वालों के विरुद्ध स्पाट फाईन की कार्यवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने न्यू मीनाल रेसीडेंसी में 13 घरों में डेंगू लार्वा पाए जाने पर एक हजार 300 रूपये की राशि स्पाट फाइन के रूप में वसूल की है। बतादें कि कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश के परिपालन में निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी द्वारा दिए गए आदेश पर निगम अमले ने गुरूवार को जोन क्र मांक 01 के अंतर्गत वार्ड क्र मांक 01 के गांधी नगर, प्रताप वार्ड, अर्जुन वार्ड, जोन क्र मांक 02 के अंतर्गत वार्ड क्र मांक 06 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच की छिड़काव भी कराया।

जोनवार अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
निगम आयुक्त ने डेंगू लार्वा की जांच के लिए जोनवार अधिकारियों को सौंपी है। ये अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच कर विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव सुनिश्चित करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button