Khirkiya News: डॉ त्रिपाठी बोले – पशुपालन के लिए केंद्र सरकार चला रही अनेको योजनाएं

Khirkiya News: केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से किसानों को भी उद्यमी बनाने के लिए अनेकों कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है

ललीत बाथोले, खिरकिया
Khirkiya News: केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से किसानों को भी उद्यमी बनाने के लिए अनेकों कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इसी क्रम में जानकारी देते हुए हरदा जिला उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉक्टर एस के त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत पशु पालन विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाएं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत बैंक ऋण एवं अनुदान प्रोजेक्ट की कैपिटल कॉस्ट पर आधारित योजना जैसे चारा विकास कार्यक्रम-फीडर ब्लॉक/ हे.बेलिंग/साईलेज/फिड ब्लॉक मेकिंग यूनिट स्थापना के लिए 10 प्रतिशत हितग्राही अनुदान दान 40 प्रतिशत बैंक ऋण एवं 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है जो अधिकतम 50 लाख तक हो सकता है

इसी प्रकार नस्ल सुधार कार्यक्रम बकरी पालन फार्म जिसमें न्यूनतम 500 बकरी एवं 25 बकरों की बकरी प्रजनन इकाई की स्थापना की जा सकती है इसमें भी 10प्रतिशत हितग्राही का अंशदान 40प्रतिशत बैंक ऋण 50प्रतिशत अनुदान जो कि अधिकतम 50 लाख तक मिलेगा इसी प्रकार नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत मुर्गी पालन फार्म लगा सकते हैं जिसमें न्यूनतम 1000 पैरंट प्लेयर्स ग्रामीण हैचरी एवं मदर यूनिट की स्थापना कर सकते हैं

इसमें भी 10प्रतिशत स्वयं हितग्राही का अंशदान 40प्रतिशत बैंक रेट वह 50प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा जो अधिकतम 25 लाख रुपए तक हो सकता है डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को उद्यमी बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकता है हम लगातार किसानों को जागरूक कर रहे हैं कि वह इन योजनाओं का लाभ लें केंद्र सरकार की ऑनलाइन फॉर्म भरने की योजना है

इसके लिए एक वेबसाइट है https//mlm.udyamimitra.in इस पोर्टल पर लॉगिन करके मोबाइल से या किसी भी एमपी ऑनलाइन वालो से फार्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं और योजनाओं का लाभ ले सकते हैं किसानों के पढ़े लिखे बच्चों को बेरोजगारी से बचने के लिए इन योजनाओं का लाभ लेकर उद्धमि बनना चाहिए ताकि खेती के साथ साथ उद्योग भी चलता रहे।

इनका कहना है

हमारे द्वारा लगातार लोगों को जानकारी दी जा रही है केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ लें ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना फार्म जमा करें।
एस के त्रिपाठी, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला हरदा

Show More

Related Articles

Back to top button