कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा

रीवा
जिले में प्रथम चरण में हनुमना विकासखण्ड में 25 जून को मतदान कराया जा रहा है। मतदान सामग्री प्राप्त करके आज सभी मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्र में पहुंच गये हैं। मतदान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण किया। कलेक्टर ने उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित कई ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर आम जनता से संवाद किया।

कलेक्टर ने कहा कि मतदाता निर्भय होकर मतदान करें। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्र में सभी व्यवस्थाएें सुनिश्चित की गयी हैं। असामाजिक तत्वों तथा मतदान को दूषित करने का प्रयास करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। सभी मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सशस्त्र बलों के साथ मतदान के दौरान पूरे क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। मतदाताओं को डराने धमकाने अथवा प्रलोभन देने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मतदान में किसी भी तरह से बाधा डालने वाली पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। आमजनता निर्भय होकर मतदान करें।

Related Articles

Back to top button