सीएम राइज योजना के तहत सतना के शासकीय शिक्षक के तबादले पर HC की अंतरिम रोक

भोपाल

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सीएम राइज योजना के तहत सतना के शासकीय शिक्षक के तबादले पर अंतरिम रोक लगा दी है। जस्टिस एमएस भट्टी की एकलपीठ ने सरकार को कहा है कि ऐसे तबादले व पदस्थापना के लंबित अभ्यावेदनों पर अगली सुनवाई के पहले निर्णय ले और उसका परिणाम कोर्ट में पेश करें। कोर्ट ने इस मामले को सीएम राइज से जुडेÞ अन्य प्रकरणों के साथ क्लब करने के निर्देश दिए। शिवेन्द्र कुमार वर्मा ने याचिका दायर कर बताया कि उन्होंने रामनगर को अपनी च्वाइस भरी थी, लेकिन विभाग ने उनका तबादला नागौद कर दिया।  याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आलोक तिवारी ने बताया कि बाद में सरकार ने कहीं भी स्थानांतरण करने का आदेश पारित कर दिया इसी को उन्होंने कोर्ट में चुनौती दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने किया स्कूलों का अपग्रेडेशन: भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के अपग्रेडेशन को लेकर एक और बड़ा निर्णय लिया है। विभाग ने 654 मिडिल स्कूलों का हाई स्कूल में और 365 हाई स्कूलों को हायर सेकंडरी स्कूलों में अपग्रेड किया है। विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि 2016-17 से लेकर 31 दिसंबर 2021 तक जारी अलग-अलग आदेशों के मुताबिक इन स्कूलों का अपग्रेडेशन किया गया है। आदेश में यह भी साफ कर दिया गया है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत अपग्रेड किए गए स्कूलों में स्वीकृत पदों की गणना स्कूल शिक्षा विभाग में नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button