Khirkiya News: शपथ ग्रहण समारोह में रानू दशरथ पटेल ने अध्यक्ष और मोहन सोलंकी ने ली उपाध्यक्ष पद की शपथ

Khirkiya News: जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन पश्चात शनिवार को जनपद सभागृह में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल व उपाध्यक्ष मोहन सोलंकी व सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।

ललीत बाथोले, खिरकिया
Khirkiya News: जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन पश्चात शनिवार को जनपद सभागृह में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल व उपाध्यक्ष मोहन सोलंकी व सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के कृषि मंत्री व स्थानीय विधायक कमल पटेल उपस्थित रहे। वहीं रानू पटेल ने पद की गोपनीयता की शपथ ली। वही भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष मोहन सोलंकी ने भी शपथ ली।

भाजपा नेताओं के बैठने को लेकर कांग्रेसी हुए नाराज

ज्ञात हो रानू दशरथ पटेल कांग्रेस समर्थित जनपद अध्यक्ष है इसलिए कांग्रेस के जिले भर से नेता व कार्यकर्ता इस शपथ समारोह में पहुंचे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक आर के दोगने, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल आम लोगों में बैठे हुए नजर आए। वहीं मंच के सामने एक तरफ कृषि मंत्री के साथ आए दर्जनों लोग बैठे हुए थे।

Khirkiya News: शपथ ग्रहण समारोह में रानू दशरथ पटेल ने अध्यक्ष और मोहन सोलंकी ने ली उपाध्यक्ष पद की शपथ
Khirkiya News: शपथ ग्रहण समारोह में रानू दशरथ पटेल ने अध्यक्ष और मोहन सोलंकी ने ली उपाध्यक्ष पद की शपथ

Khirkiya News : शहर में भाजपा-कांग्रेस के लिए आज का दिन होगा खास

इसपर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सोलंकी व दीपक पटेल टेमलाबाड़ी के साथ कई कांग्रेसी नेता नाराज हुए और अपने कई वरिष्ठ नेताओं के बाहर टेंट में बैठने का जिम्मेदार भाजपा के लोगों का अंदर बैठना बताया। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्रीप्रसाद पटेल सांगवा को भी अंदर जगह नही मिलने से वो बाहर ही बैठे रहे। उनके साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी तथा भाजपा के भी शिवनारायन साध, गंगाविशन मुनीम जैसे लोग भी बाहर बैठे रहे।

रानू पटेल ने कहा मिलजुल कर करेंगे काम

नवनिर्वाचित जनपद की युवा महिला अध्यक्ष रानू पटेल ने कहा मिलजुल कर ग्राम पंचायतों में विकास करने को लेकर रोडमैप तैयार करेंगे तथा हर सम्भव प्रयास करके प्रत्येक गाँव में शुद्ध पेयजल व नारी सशक्तिकरण की योजनाएं लेकर आएंगे। वरिष्ठों व मतदाताओं ने जो आशीर्वाद हमे दिया है उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगी।

  • कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी जनपद पंचायत में भाजपा के उपाध्यक्ष को व अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा जनता के हित के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे व जिले को देश का नम्बर वन जिला बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे।

Khirkiya News: हर-घर तिरंगा अभियान के तहत किया जागरूकता

Show More

Related Articles

Back to top button