मंत्री द्वय ने हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण

रीवा
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जिले भर में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। अभियान की समीक्षा के लिए सहकारिता तथा लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया एवं आयुष तथा जल संसाधन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रामकिशोर कावरे ने रीवा जिले का दौरा किया। भ्रमण के दौरान मंत्री द्वय ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से भेट की।

कार्यक्रम में आयुष्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग छात्रवृत्ति तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से दो हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना तथा मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना एवं संबल योजना से भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जिलाध्यक्ष भाजपा अजय सिंह, कलेक्टर मनोज पुष्प, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button