पंचायत चुनाव: 7655 पंचायतों में वोटिंग कल, सुरक्षा बेहद सख्त

भोपाल
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश में एक जुलाई को 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। दूसरे चरण में एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना होगी। मतदान के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में एक जुलाई को स्थानीय अवकाश रहेगा।  मतदान के लिए कुल 23 हजार 967 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।  

दूसरे चरण के मतदान में सुरक्षा बेहद सख्त की गई है। पहले चरण में कुछ मतदान केंद्रों में मतपेटियों की लूट, फायरिंग और पथराव की घटनाओं को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पहले चरण में दतिया के बरोदी मतदान केंद्र पर असामाजिक तत्वों ने फायरिंग के बाद मतपेटी लूट कर उसमें पानी भर दिया था।  वहीं भिंड के लहार जनपद के लपवाह गांव के दो मतदान केंद्रों के बाहर मारपीट और हवाई फायरिंग हुई थाी। यहां दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button