पुलिस मुख्यालय का आदेश, हर जिले में पुलिसकर्मियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

 भोपाल
पुलिस मुख्यालय इन दिनों अपने महकमे के जवानों का स्वास्थ्य जान रहा है। इसके लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को इस महीने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश के बाद प्रदेश के हर जिले में इन दिनों पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है।

पुलिसकर्मियों के काम के दबाव में उनके स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ने की चर्चाओं के बीच अब पुलिस मुख्यालय अपने मकहमे के हर उस जवान की स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहा है, जिनकी उम्र 45 पार हो गई है। इस संबंध में कुछ दिनों पहले पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर सभी पुलिस अधीक्षकों को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश पुलिस में सबसे ज्यादा ब्लक प्रेशर से पीड़ित लोग हैं। इनका समय-समय पर बेहतर इलाज और आगे कोई और बीमारी न हो, इसलिए यह परीक्षण करवा कर उन्हें बेहतर इलाज करवाने के लिए बताया जाएगा।

इस निर्देश के बाद कई जिलों में यह शिविर लगाए जा चुके हैं, कुछ जिलों में इस महीने के बचे हुए दिनों में शिविर लगाए जाएंगे। हालांकि पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के चलते अब सभी जिलों को इस पर तेजी से काम करना होगा और जल्द ही अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजना होगी। यह जानकारी आने के बाद पुलिस मुख्यालय को यह पता चल सकेगा कि उनके फोर्स में कितने लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, कितने ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।

पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मध्य प्रदेश दौरे के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच ने इस संबंध में सभी रेंज एडीजी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ ही एसएएफ की सभी बटालियनों के कमांडेंट को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। यह व्यवस्था 27 से 29 मई तीन दिन तक प्रदेश में रहेगी। इस दौरान अति आवश्यक और विषम परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे। राष्टÑपति के कार्यक्रमों की सुरक्षा को लेकर भी भारी बल तैनात किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button