ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न, एग्जिट पोल के संबंध में दिशा निर्देश

सिंगरौली
नगरीय निकाय चुनावों में ईव्हीएम के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। नगर निगम सिंगरौली कें मतदान के लिए उपयोग में आने वाली ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं राज्य निर्वाचन अयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री दिनेश चंन्द्र सिंधी,  तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री गौरव ने ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम बी.पी. पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Also Read: What is Repo Rate: समझिए क्या है SLR rate और ये आप पर कैसे डालता है असर?

नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान ओपीनियन पोल/एग्जिट पोल के संबंध में दिशा निर्देश
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन के दौरान ओपीनियन पोल/एग्जिट पोल के संबंध में म.प्र. स्थानीय प्राधिकरण (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 के तहत मतदान क्षेत्र में किसी निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गये समय के साथ समाप्त होने वाले अड़तालीस घंटों की कालावधि के दौरान चलचित्र, इलेक्ट्रानिक या प्रिंट मीडिया या किसी अन्य साधन से जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन निषिद्व किया गया है। ओपीनियन पोल के परिणाम भी किसी निर्वाचन संबंधी बात के अन्तर्गत आते है। अतः स्पष्ट है कि उक्त समयावधि के भीतर ऐसे पोल के परिणाम प्रकाशित/प्रसारित नहीं हो सकते।       

Also Read: सरपंच का विजय जुलूस बना जानलेवा, ट्रेक्टर पलटने से एक कि मौत, सरपंच सहित 13 घायल
           
राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि एग्जिट पोल निर्वाचन में मतदान करने वाले मतदाताओं से संपर्क कर तैयार किया जाता है, अतः इसके परिणाम मतदान समाप्ति के लिए नियत समय के पश्चात ही प्रकाशित/प्रसारित किये जा सकते हैं। प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के निर्वाचन के संबंध में किसी भी समय संचालित ओपीनियन पोल के परिणाम मतदान क्षेत्रों में निर्वाचन मतदान प्रथम चरण 6 जुलाई को दृष्टिगत रखते हुए प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया में 4 जुलाई के शाम 5 बजे से लेकर निर्वाचन मतदान द्वितीय चरण 13 जुलाई को शाम 5 बजे तक प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित/प्रसारित नहीं किए जायेंगे। प्रदेश के निगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के निर्वाचन के एग्जिट पोल के परिणाम भी द्वितीय चरण में मतदान 13 जुलाई को मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के आधा घण्टे के बाद ही प्रकाशित/प्रसारित किये जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button