स्ट्रॉन्गरूम और काउंटिंग की निगरानी सीसीटीवी से, राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश

भोपाल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों और नगरीय निकाय चुनावों में अलग से बनाए जाने वाले मतगणना स्थल और अस्थाई स्ट्रांगरुम की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम के स्ट्रांगरुम में रखे जाने के बाद वहां की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है।

प्रदेश में ऐसे विकासखंड मुख्यालयों पर भी पंचायत निर्वाचन में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी जहां विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना की अनुमति प्रदान की जाएगी। आधा दर्जन जिलों में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर करने की अनुमति कलेक्टरों ने मांगी है। इनका परीक्षण किया जा रहा है। जहां विकासखंड मुख्यालय स्तर पर मतगणना की अनुमति दी जाएगी वहां किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसे रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पर्याप्त सुरक्षा बल भी लगाया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरों के जरिए कलेक्टर और राज्य निर्वाचन आयोग भी इन स्ट्रांगरुम में रखी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर सकेगा।राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों से इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button